Tuesday, December 09, 2025
Follow us on
 
Himachal

सोलन:व्यवसायी के घर के सामने हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

July 16, 2019 02:53 PM

सोलन:सोलन मेंकानून व्यवस्था की हालतनाजुक हो गई है। अपराधियों की ओर से दिनदिहाड़े गोलियांचला कर लोगों को डराया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10बजे शहर केव्यवसायी राजकुमार मित्तल के घर के बाहर एक अज्ञात युवक ने हवा में तीन से अधिक फायर कर मौके से फरार हो गया।

गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस नेक्षेत्र कीसीमाओं को सील कर दिया गया है। पुलिस की ओर से हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

घटना के बारे में बताया जारहा है कि सपरून के पास पावर हाउस रोड पर शहर के व्यवसायी राजकुमार मित्तल का घर है जहां पर सुबह के समय एक युवक हाथ में बंदूक लेकर आया और दनादन हवा में गोलियां चलाने लगा।

जिस समययुवक गोलियां चला रहा था उस समय गली में लोग आ जा रहे थे। इस घटना के पीछे यह बताया जा रहा है कि राजकुमार मित्तल का एक दूसरे व्यवसायी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर हो सकता हैगोलीबारी की गई हो।

पुलिस अधीक्षकसोलन मधुसूदन शर्मा ने मामले की गंभीरता से लेते हुएमाैके का दौरा कियाऔर जानकारी ली गई। सोलन शहर में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। मौके पर पुलिस को गोली का एक खोखा भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Have something to say? Post your comment
More Himachal News
शिमला के संजौली मस्जिद विवाद पर गठित संयुक्त समिति की आज होगी बैठक हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के झनियार गांव में भीषण आग, 5 से 7 घर जलकर राख हुए हिमाचल बस हादसे में 15 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख SC ने हिमाचल में पर्यावरण को हुए नुकसान पर लिया स्वत: संज्ञान, राज्य व केंद्र से मांगा जवाब हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत सोलन, शिमला, बिलासपुर, कुल्लू में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल-कॉलेज 1 सितंबर को बंद रहेंगे हिमाचल प्रदेश: शिमला के प्राइवेट स्कूल के लापता तीनों बच्चे मिले, कोटखाई इलाके से बरामद हिमाचल प्रदेश: लैंडस्लाइड से शालखर और समदो के बीच नेशनल हाईवे-5 बंद हुआ हिमाचल प्रदेश: रोहतांग दर्रे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश: बादल फटने की घटना के बाद नेता विपक्ष जयराम ठाकुर मंडी पहुंचे