Tuesday, July 08, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिएसामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा: कृष्ण कुमार बेदीविकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: रणबीर गंगवानरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर किया जा रहा है निरंतर कार्य: कैबिनेट मंत्रीस्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी: विपुल गोयलघरौंडा हलके में विधानसभा अध्यक्ष ने दी सौगात, 2 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यासनालंदा: बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना डबल मर्डर, गोलीबारी में युवक-युवती की मौतछत्तीसगढ़: रायगढ़ के कोरलाई तट पर दिखी संदिग्ध नाव, पाकिस्तानी होने का संदेह
Haryana

सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा: कृष्ण कुमार बेदी

July 07, 2025 07:28 PM

हरियाणा के सामाजिक न्याय,अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना के गांव हंसडैहर में जनसभा को संबोधित किया है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से जुड़े कार्यों और हर वर्ग के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में क्रियान्वित होने वाली परियोजनाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति बेहिचक अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकता है। मंत्री ने कहा कि जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है, उस पर वो खरा उतरेंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव हंसडैहर में धन्यवादी दौरा कार्यक्रम के तहत विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने 15 लाख रुपये की लागत से तैयार ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया तथा 11 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले बिन्दुसर तीर्थ के लंगर हॉल और 11 लाख रुपये से बनने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले शेड के निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हर वर्ग के विकास के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने इस बीच घोषण करते हुए कहा कि गांव में सीवर को गंदे नाले से जोड़ा जाएगा। एक मिनी स्टेडियम और ई लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। स्कूल में सोलर प्लेट भी लगवाई जाएंगी। रेवर तक जमीन देने की शर्त पर 4 किलोमीटर की सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।

 कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि ग्रामीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। चुनाव के दौरान जो जनसमर्थन गांव की जनता ने उन्हें दिया, उसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे और उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आपसी तालमेल के साथ सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए ताकि गांव के विकास को गति मिले।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी का ग्रामीण युवाओं द्वारा फूल मालाओं, पगड़ी, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा सरपंच जरनैल सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: रणबीर गंगवा नरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर किया जा रहा है निरंतर कार्य: कैबिनेट मंत्री स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी: विपुल गोयल घरौंडा हलके में विधानसभा अध्यक्ष ने दी सौगात, 2 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबा लक्खी शाह बंजारा जी की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह नमन किया
हरियाणा प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल एक साथ 49 HPS अधिकारियों के हुए तबादले देखिए पूरी लिस्ट
देश अमृतकाल में प्रवेश कर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा - मुख्यमंत्री नायब सिंह
आत्मनिर्भर नारी शक्ति का उदाहरण बना प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह लोकसभा अध्यक्ष ने किया जनता से सीधा संवाद करने के लिए प्रेरित