Tuesday, July 08, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिएसामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा: कृष्ण कुमार बेदीविकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: रणबीर गंगवानरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर किया जा रहा है निरंतर कार्य: कैबिनेट मंत्रीस्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी: विपुल गोयलघरौंडा हलके में विधानसभा अध्यक्ष ने दी सौगात, 2 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यासनालंदा: बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना डबल मर्डर, गोलीबारी में युवक-युवती की मौतछत्तीसगढ़: रायगढ़ के कोरलाई तट पर दिखी संदिग्ध नाव, पाकिस्तानी होने का संदेह
Haryana

स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी: विपुल गोयल

July 07, 2025 07:27 PM

हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश में चल रहे प्रयासों ने आज एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले लिया है। एक समय था जब स्वच्छता पर सार्वजनिक मंचों से चर्चा नहीं होती थी, लेकिन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान कर पूरे देश को एक नई दिशा दी।

सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए आज फरीदाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ की शपथ के साथ की गई।

 श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "स्वस्थ भारत" के सपने को साकार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए "सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत देश और प्रदेश भर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह अभियान प्रदेश के कोने-कोने में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट मत है कि जब तक हर व्यक्ति अपने घर, गली, मोहल्ले और आसपास की सफाई को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी नहीं मानेगा, तब तक "स्वच्छ भारत" और "स्वस्थ भारत" का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि  “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हम अपने घर को साफ रखते हैं, तो उसी भावना से अपने आस-पड़ोस को भी स्वच्छ रखना चाहिए। तभी हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ और सशक्त बन पाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे और प्रत्येक सप्ताह  2 घंटे का श्रमदान स्वेच्छा से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर व कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में स्वच्छता का संकल्प ले ले तो पूरे शहर की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता, सहभागिता और स्वेच्छा से किया गया श्रमदान ही असली राष्ट्र सेवा है।

फरीदाबाद शहर प्रगति की ओर अग्रसर : राजेश नागर

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद शहर आज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और राज्य के प्रमुख औद्योगिक व शहरी केंद्र के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। बिजली, सड़क, जल आपूर्ति और परिवहन जैसे क्षेत्रों में किए गए निवेश और योजनाओं के कारण फरीदाबाद का कायाकल्प होता दिख रहा है। विशेष रूप से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी से फरीदाबाद को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यह हाईवे न केवल दिल्ली-मुंबई के बीच तेज़ यात्रा का मार्ग प्रदान करेगा, बल्कि फरीदाबाद को राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क में और भी बेहतर ढंग से जोड़ेगा, जिससे व्यापार, उद्योग और आवागमन में अत्यधिक सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की उस दूरदर्शिता को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “स्वच्छता ही सेवा है।” हरियाणा सरकार द्वारा इस भावना को न केवल अपनाया गया है, बल्कि उसे योजनाबद्ध ढंग से लागू भी किया जा रहा है। हरियाणा सरकार का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला साबित हो रहा है। अब यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि इस जन आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित भारत की नींव मजबूत करें।

जैसे घर, वैसे शहर भी रखें स्वच्छ: मेयर प्रवीण जोशी

मेयर प्रवीण जोशी ने इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि “जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं कि उसमें गंदगी न आए, उसी प्रकार हमें अपने शहर को भी स्वच्छ रखना है।” इस बात पर बल दिया गया कि सफाई केवल सरकारी तंत्र की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिससे हम बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक यह संकल्प ले कि जैसे अपने घर को साफ रखते हैं वैसे ही सार्वजनिक स्थलों की सफाई में भी योगदान देंगे, तो “स्वच्छ भारत” का सपना जल्दी साकार हो सकता है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल, गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी ने सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की और साथ ही स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा: कृष्ण कुमार बेदी विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: रणबीर गंगवा नरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर किया जा रहा है निरंतर कार्य: कैबिनेट मंत्री घरौंडा हलके में विधानसभा अध्यक्ष ने दी सौगात, 2 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबा लक्खी शाह बंजारा जी की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह नमन किया
हरियाणा प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल एक साथ 49 HPS अधिकारियों के हुए तबादले देखिए पूरी लिस्ट
देश अमृतकाल में प्रवेश कर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा - मुख्यमंत्री नायब सिंह
आत्मनिर्भर नारी शक्ति का उदाहरण बना प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह लोकसभा अध्यक्ष ने किया जनता से सीधा संवाद करने के लिए प्रेरित