हरियाणा के सामाजिक न्याय,अधिकारिता अनुसूचित जातीय एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंतोदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना के विकास के प्रति वचनबद्ध होकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है। नरवाना के सभी वार्डों के विकासात्मक कार्यों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर हुई है। भविष्य में भी प्रत्येक पार्षद अपने- अपने वार्ड में किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों की सूची दें ताकि बजट मुहैया करवाकर विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में नगर परिषद की हाउस बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में 20-20 बैंच उपलब्ध करवाएं जाएंगे और ये कार्य पार्षदों की निगरानी में करवाया जाएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की आय के स्त्रोत बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जाएं ताकि विकासात्मक कार्य निरन्तर चलते रहें। नगर परिषद के लिए करीब 17 करोड़ रुपये की राशि का बजट मंजूर करवाया गया है जिसमें से एक किस्त आ चुकी है। जिससे सभी वार्डों के विकास कार्यों की सूची बना दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्डों में आपसी तालमेल से कार्य करें अगर किसी पार्षद को कोई समस्या आ रही है तो वे तुरंत उनके संज्ञान में लाएं। शहर के सर्वांगीण विकास हेतु पार्षदों को दायित्व सौंपकर अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं जो विकासात्मक कार्यों व आमजन को दी जाने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं पर निगरानी रखेंगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वित्त कार्य, पब्लिक वर्क, भवन, स्वच्छता, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, रैंट, स्ट्रीट लाईट मैटिनैंस, विज्ञापन आदि कार्यों की माॅनिटिरिंग के लिए अलग- अलग कमेटियां हाउस की सहमति से गठित की गई हैं। इनका कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा। सभी पार्षद दिए गए दायित्व का निवर्हन जनहित के लिए करें और शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने का कार्य भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के प्रति सभी की जवाबदेही है। शहर में जितने भी बिजली की तारें लटकी हुई हैं उन्हें दुरूस्त करें। आमजन को पेयजल इत्यादि की समस्या नहीं होनी चाहिए। बरसाती सीजन को देखते हुए ड्रेन व नालों की सफाई को रखने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इस कार्य को अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि शहर के 23 वार्डों में बराबर विकास कार्य और तेज गति से करवाए जाएंगे। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन मुकेश देवी मिर्धा, वाईस चेयरमैन शशीकांत शर्मा, डीएमसी सुरेन्द्र दून, एसडीएम जगदीश चन्द्र, ईओ रविन्द्र कुमार, डीएसपी अमित भाटिया सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।