Sunday, May 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सामानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरामहारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह रावलोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारनायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूदहरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथजिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
Haryana

महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह राव

May 24, 2025 09:47 PM

हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि माता अहिल्याबाई होलकर ऐसी प्रतिमूर्ति थी, जिनमें माँ से लेकर शासक तक का समावेश था। उन्होंने निर्विवाद व निष्पक्ष शासक के रूप में खुद को पेश करके एक मिसाल कायम की, जो सराहनीय है।

 

स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को झज्जर में अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित जिला संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ किया।

 

कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ऐसे महापुरुषों को याद किया जा रहा है, जिन पर हमें गर्व है। इन महापुरुषों के जीवन से युवा पीढ़ी को नई  प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन हम सभी के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है, युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग पर चलकर देश व प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई का शासनकाल न्यायप्रियता, जनकल्याण और धार्मिक समर्पण की मिसाल था। अहिल्याबाई ने नारी शक्ति का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि एक स्त्री न केवल परिवार, बल्कि पूरे राज्य का संचालन भी दृढ़ता, विवेक और करुणा से कर सकती है। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर साक्षात मातृत्व की प्रतिमूर्ति थी।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर केवल एक शासिका नहीं थीं, बल्कि वे भारतीय संस्कृति, सेवा और नारी शक्ति की प्रतीक थीं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि साहस, करुणा और धर्म के मार्ग पर चलकर हम समाज में अमिट छाप छोड़ सकते हैं। समाज का हर वर्ग होल्कर के दिखाए मार्ग पर चलें और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

 

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जो भी कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। जनता की सेवा के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन व दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं । नागरिकों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है। 

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा
मानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
नायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री
हरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथ
जिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
गुरुग्राम: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया धनकोट और कालियावास का दौरा, अल सुबह ही किया STP चैनल्स का निरीक्षण,सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किया कैबिनेट मंत्री ने दौरा,धनकोट, कालियावास, बाढ़सा ऐम्स, ड्रेन नंबर 8 मुंडाखेडा पंप हाउस, याक़ूबपुर व MET से गुजरने वाले STP चैनल का किया निरीक्षण
हरियाणा सरकार ने प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री नायब सैनी का मीडिया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, आदेश जारी हुए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल , जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन , जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री नायब सिंह