जिला बार एसोसिएशन पंचकुला द्वारा बार सभागार में ग्रेसियन हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ आमजन ने भी जांच कर उनको उपचार दिया गया*।
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी.पी. सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश*
*पंचकुला ने बतौर इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी.पी. सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश*
*पंचकुला ने बतौर मुख्यातिथि और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता की*।
*मुख्य अतिथि वी.पी. सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिला बार हमेशा बार के सदस्यों और समाज के लिए समय समय ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है। आज के इस विशाल मेडिकल कैंप से बार सदस्यों और आमजन को बहुत लह मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंपों से हमें अपने अंदर पनप रही* *अनजान बीमारियों का पता लगता है जबकि हम बीमार होने पर ही चेक करवाए है। कई बार देखने में भी आता है कि समय से पूर्व नियमित जांच ना करवाने के कारण बीमारी बढ़ जाती है*। *इसीलिए हम सबको को समय रहते मेडिकल कैंपों में या स्वयं अपनी जांच करवाते रहना चाहिए*।
*जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने बताया कि खासकर मौसम में जब बदलाव हो उस समय उनका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। आज कल कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। फास्ट फूड के कारण भी दांत ही नहीं कई अन्य बीमारियां भी हो रही हैं। कैंप के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे*।
*ग्रेसियन हॉस्पिटल मोहाली के डाक्टरों की टीम में डॉ ऋतिका, डॉ जय, डॉ वैशाली और प्रशासनिक निदेशक प्रिया रंजन,राहुल पोखरियाल और दीपक ने कैंप को सुचारू रूप से संचालित किया। कैंप में हॉस्पिटल से आई* *चिकित्सकों की अनुभवी टीम ने मरीजों की जांच की और उनको उपचार दिया। कैंप में शुगर जांच, बीपी, ईसीजी, बीएमडी, हडिडयों के कैल्शियम की जांच, पीएफटी फेफडों की जांच की गई*।
*इस अवसर पर बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष राकेश शर्मा,सचिव कुलवीर सिंह, सीनियर* *वाइस प्रेसिडेंट जसबीर सिंह*,
*वाइस प्रेसिडेंट ओम प्रकाश, ज्वाइंट सेक्रेटरी कोमल शर्मा के अलावा बार के पूर्व प्रधानों में अमित* *सिंगला,मनोज अरोड़ा,उमेश, ललित गुप्ता, वेद भूषण महाजन,जोगपाल सिंह के अलावा बी एस नेगी,मनोज गौड़ ,मुकेश कुमार,विनोद शर्मा। कुशल चौधरी और बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे*