Sunday, May 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सामानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरामहारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह रावलोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारनायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूदहरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथजिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
Haryana

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

May 24, 2025 09:46 PM

हरियाणा के      विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक, योद्धा और समाजसेवी थीं जिन्होंने अपने शासनकाल में अपने समस्त मालवा क्षेत्र को समृद्धि और सुरक्षा प्रदान की। उनकी जयंती के अवसर पर, हम उनके जीवन और योगदानों को याद करते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं।

 

विकास पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार शनिवार को जिला अंबाला में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि  नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक, योद्धा और समाजसेवी थीं जिन्होंने अपने शासनकाल में अपने समस्त मालवा क्षेत्र को समृद्धि और सुरक्षा प्रदान की। उनकी जयंती के अवसर पर, हम उनके जीवन और योगदानों को याद करते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए अहिल्याबाई होलकर ने कई हिंदू मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण करवाया और शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा दिया, उन्होंने सती प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का साहसिक कार्य किया, अहिल्याबाई होलकर ने अपने क्षेत्र में सडक़ निर्माण और जल संरक्षण के बुनियादी ढांचे पर जोर दिया और स्थानीय हथकरघा उद्योग का विकास किया।

 

पंचायत मंत्री ने कहां  कि वह सभी से आग्रह करते हैं कि वे लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह में शामिल हों और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें। आइए, हम सब मिलकर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के विकास में योगदान दें।

 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने का काम किया जा रहा हैं।  प्रदेश सरकार ने महापुरुषों की जयन्तियों को सरकारी तौर पर मनाकर उन्हें मान-सम्मान देने का काम किया हैं।

 

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल  ने कहा कि आज से लगभग 300 वर्ष पूर्व जब महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता था उसे समय अहिल्याबाई ने घर से बाहर निकल कर पढ़ाई की और उसके उपरांत राज्य की व्यवस्था संभाल कर एक कुशल प्रशासक के रूप में अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए एक कुशल प्रशासक के रूप में राज किया जिसमें सर्व समाज के लोग खुशी-खुशी रहते थे।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा
मानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरा महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह राव
नायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री
हरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथ
जिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
गुरुग्राम: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया धनकोट और कालियावास का दौरा, अल सुबह ही किया STP चैनल्स का निरीक्षण,सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किया कैबिनेट मंत्री ने दौरा,धनकोट, कालियावास, बाढ़सा ऐम्स, ड्रेन नंबर 8 मुंडाखेडा पंप हाउस, याक़ूबपुर व MET से गुजरने वाले STP चैनल का किया निरीक्षण
हरियाणा सरकार ने प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री नायब सैनी का मीडिया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, आदेश जारी हुए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल , जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन , जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री नायब सिंह