Sunday, May 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सामानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरामहारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह रावलोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारनायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूदहरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथजिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
Haryana

नायब सरकार में किसी युवा को रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

May 24, 2025 09:45 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के पराक्रम की आज नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रशंसा की गई। बैठक में पहुंचे सभी मुख्यमंत्रियों ने इस कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को बधाई दी।

 

मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि आज की नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो भी लक्ष्य दिए हैं, मैं हरियाणा की और से उन्हें आश्वस्त करता हूं कि विकसित भारत 2047 के विजन को लेकर हरियाणा इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

 

पांच लाख महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति दीदी

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज की बैठक में ग्रामीण भारत के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष बल देने की बात कही। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में पांच लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लिया गया था, अब तक दो लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। साथ ही ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

 

प्रदेश में बनाएंगे पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र

 

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्य में कम से कम एक स्थान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पर्यटन का केंद्र विकसित करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन केंद्र को भी विकसित किया जाएगा। हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार इस विषय पर गंभीरता से काम करेगी।

 

नदियों को जोड़ने पर भी होगा काम

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री ने नदियों को जोड़ने और जल संरक्षण पर भी विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। विशेषकर डार्क जोन में अटल भूजल योजना और अमृत सरोवर आदि योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। पंजाब से मिलने वाले पानी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा को अब पानी मिलना शुरू हो चुका है।

 

उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागतअध्ययन कर युवाओं के हित रखेंगे सुरक्षित

 

मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में सामाजिक-आर्थिक आधार पर निर्धारित मानदंडों पर आए उच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी निर्णय आया है उसका मैं स्वागत करता हूं।

 

उन्होंने कहा कि जब तक नायब सिंह सैनी बैठा है, तब तक प्रदेश के किसी युवा को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस निर्णय का अध्ययन कर आगामी प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी।

 

उन्होंने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को मेहनत के बल पर नौकरियां मिल रही हैं। नौकरियों को लेकर कांग्रेस के नेताओं को अपना शासन काल याद करना चाहिए कि उस समय किस तरह युवाओं के हितों पर कुठाराघात हुआ करता था।

 

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली भी उपस्थित रहे।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा
मानसून से पूर्व गुरुग्राम में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी, मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम शहर का दौरा महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक - आरती सिंह राव लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एक महान शासक रही जिसने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
हरियाणा सूचना आयोग को मिले 6 नए आयुक्त, टीवीएसएन प्रसाद मुख्य पद पर नियुक्त, हरियाणा निवास में 26 मई को शपथ
जिला बार एसोसिएशन पंचकुला में विशाल स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन
गुरुग्राम: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया धनकोट और कालियावास का दौरा, अल सुबह ही किया STP चैनल्स का निरीक्षण,सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किया कैबिनेट मंत्री ने दौरा,धनकोट, कालियावास, बाढ़सा ऐम्स, ड्रेन नंबर 8 मुंडाखेडा पंप हाउस, याक़ूबपुर व MET से गुजरने वाले STP चैनल का किया निरीक्षण
हरियाणा सरकार ने प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री नायब सैनी का मीडिया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, आदेश जारी हुए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल , जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन , जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री नायब सिंह