Thursday, December 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित कियामुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, पैक्स के लिए 15 लाख रुपए की लिमिट जीरो प्रतिशत ब्याज पर होगीकेंद्र सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की करी सराहनावीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत1984 सिख दंगा पीड़ितों को नौकरी देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहनाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचकूला में अटल बिहारी वाजपेयी की 41 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण अमित शाह ने हैफेड की आटा मिल का उद्घाटन किया,लाभार्थियों को रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड वितरित किए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैच संख्या 93 के जवानों की अटल जन सेवा को समर्पित दौड़ को दिखाई हरी झंडी
 
Haryana

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, पैक्स के लिए 15 लाख रुपए की लिमिट जीरो प्रतिशत ब्याज पर होगी

December 24, 2025 09:56 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में पैक्स के लिए 15 लाख रुपए की लिमिट जीरो प्रतिशत पर दी जाएगी। यह लोन सहकारी बैंकों द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 10 प्रतिशत का ब्याज राहत (Intrest subvention ) उन पैक्सों की दी जाएगीजो समय पर ऋण का भुगतान करेंगी।

 

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में मेगा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में सम्बोधित कर रहे थे।  इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह भी उपस्थित थे।

 

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धिके मंत्र को आगे बढ़ाते हुए 'राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025' लागू की गई है। इसमें करोड़ों किसानदुग्ध उत्पादकग्रामीण महिलाएंकमजोर वर्गों को केन्द्र में रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 को हरियाणा में लागू करने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

 

राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 को लागू करने में हरियाणा अग्रिम राज्यों में होगा। हमारी सरकार ने सहकारिता को एक नई दिशानई पहचान और ताकत देने का जो संकल्प लिया है वह आज भारत की कृषिग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसान कल्याण का मजबूत आधार बन रहा है।

 

 केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा प्रदेश के लिए आज कई सौगातें देने पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2021 में देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। यह केवल एक प्रशासनिक बदलाव नहीं थाबल्कि सहकारी संस्थाओं को नई दिशा और ऊर्जा देने का ऐतिहासिक कदम था।

 

उन्होंने कहा कि हमारे लिए सहकारिता कोई नई अवधारणा नहीं है। यह हमारी संस्कृतिहमारी परंपरा और हमारे सामाजिक जीवन का अभिन्न हिस्सा रही है। 'एकता में शक्तिका सिद्धांत हमारे गांवों ने सदियों से अपनाया है। सहकारिता आज कृषि क्षेत्र में परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सहकारिता आंदोलन को मजबूती देकर हम विकसित भारतविकसित हरियाणा की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पूरा  विश्वास है कि आज की इस कान्फ्रेंस का विषय भी 'कृषि के सतत विकास में सहकारिता की भूमिका को और अधिक मजबूत करने में कारगर साबित होगी।

 

इस अवसर पर इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जरहरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंहशिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडासहकारिता मंत्री श्री अरविन्द शर्मा कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणालोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा,  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण बेदी,  सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरीस्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह रावखेल मंत्री श्री गौरव गौतमहरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी के अलावा कृभको के अध्यक्ष श्री वी सुधाकर चौधरी प्रबंध निदेशक श्री एस एस यादव भी उपस्थित थे।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित किया केंद्र सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की करी सराहना वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 1984 सिख दंगा पीड़ितों को नौकरी देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचकूला में अटल बिहारी वाजपेयी की 41 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
अमित शाह ने हैफेड की आटा मिल का उद्घाटन किया,लाभार्थियों को रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड वितरित किए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैच संख्या 93 के जवानों की अटल जन सेवा को समर्पित दौड़ को दिखाई हरी झंडी संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे जगद् गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती जी- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में पर्यावरण, पर्यटन को बढावा देने को दी प्राथमिकता - मुख्यमंत्री ओलम्पिक 2036 में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे अधिक पदक जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे मैदान में : नायब सिंह सैनी