केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 1984 के सिख दंगों के पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सराहना की। श्री अमित शाह ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय, मुआवजा तथा सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की संवेदनशीलता और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
केंद्रीय गृह मंत्री बुधवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने साहिबजादों के बलिदान की गाथा पर आधारित कॉफी टेबल बुक और हरियाणा सरकार द्वारा तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट 2047 का विमोचन किया। इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री ने 1984 के सिख दंगा में मृतकों के परिवारों के सदस्यों को नौकरी के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
श्री अमित शाह ने कहा कि दशकों तक उपेक्षित रहे सिख पीड़ित परिवारों को सम्मान पूर्वक रोजगार देकर हरियाणा सरकार ने उनके घावों पर मरहम लगाया है।