हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों का बलिदान सम्पूर्ण मानवता के लिए साहस, आस्था और आत्मसम्मान की अमर मिसाल है। बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी ने अत्याचार और प्रलोभन के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य के मार्ग को चुना, जिससे उन्होंने यह सिद्ध किया कि भारत की आत्मा कभी भय से पराजित नहीं होती।
मुख्यमंत्री वीर बाल दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इससे पहले, श्री अमित शाह और श्री नायब सिंह सैनी ने छोटे साहिबजादों के बलिदान पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पंचकूला की यह पावन धरा इतिहास, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत गूंज से गूंज रही है। आज का यह दिन भारत की आत्मा को नमन करने का अवसर है। हम वीर बाल दिवस के उपलक्ष में उन अमर आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने बाल्यावस्था में ही धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
*यह सप्ताह भारतीय इतिहास का सबसे शोकपूर्ण, लेकिन गौरवपूर्ण सप्ताह*
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 से 27 दिसंबर का यह सप्ताह भारतीय इतिहास का सबसे शोकपूर्ण, लेकिन सबसे गौरवपूर्ण सप्ताह है। इसी कालखंड में गुरु गोबिंद सिंह जी का संपूर्ण परिवार धर्म और न्याय की रक्षा के लिए बलिदान हो गया। चमकौर के युद्ध में बड़े साहिबजादों का शौर्य, छोटे साहिबजादों की अदम्य आस्था और माता गुजरी जी का त्याग, भारत की आत्मिक शक्ति के प्रतीक हैं। यह परंपरा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान से जुड़ी हुई है, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण अर्पित किए।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया वीर बाल दिवस, युवाओं को साहिबजादों के साहस व त्याग से प्रेरणा लेने का अवसर*
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसलिए की गई, ताकि देश की नई पीढ़ी साहिबजादों के साहस, त्याग और नैतिक दृढ़ता से प्रेरणा ले सके। यह दिवस हमें सिखाता है कि राष्ट्र की नींव संस्कारों, मूल्यों और चरित्र से मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं है, बल्कि यह युवाओं को सत्य, धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
*राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता के सशक्त प्रहरी के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री ने देश को दी नई दृढ़ता*
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता के सशक्त प्रहरी के रूप में आपने देश को एक नई दृढ़ता दी है। चाहे आतंकवाद के विरुद्ध कठोर निर्णय हों, सीमाओं की सुरक्षा हो, या फिर राष्ट्रीय एकता को चुनौती देने वाली शक्तियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई, आपने हर मोर्चे पर भारत को सुरक्षित और सशक्त बनाया है। आपका स्पष्ट दृष्टिकोण, अडिग संकल्प और निडर निर्णय क्षमता आज के भारत की पहचान बन चुकी है। आपने यह सिद्ध किया है कि जब नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो असंभव भी संभव बन जाता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में देश को और नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस जैसे पावन अवसर पर आपका मार्गदर्शन यह दर्शाता है कि भारत अपने बलिदानी इतिहास को केवल स्मृति तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उसे भविष्य निर्माण की प्रेरणा बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर श्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण, उनके जीवन पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन, रक्तदान शिविर का शुभारंभ, हरियाणा विज़न डॉक्यूमेंट–2047 का लोकार्पण, 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों को नियुक्ति पत्रों का वितरण तथा वीर साहिबजादों के जीवन पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन कर उनके विचारों और मूल्यों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
उन्होंने कहा कि आज पंचकूला की इस धरती से यह संदेश पूरे देश में जाएगा कि भारत अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता। शहीद साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि अन्याय के सामने झुकना विकल्प नहीं है। उनका जीवन और उनका बलिदान आज के युवाओं के लिए चरित्र, साहस और आत्मबल का पाठ है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, राव नरबीर सिंह, श्री महीपाल ढांडा, श्री श्याम सिंह राणा, डॉ अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।