केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की एक बार फिर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना किसी खर्ची-पर्ची के पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरियाँ प्रदान की जा रही हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज पंचकूला में आयोजित हरियाणा पुलिस के रिक्रूट बेसिक कोर्स (आरबीसी) बैच-93 की भव्य एवं ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने उपरान्त समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रणाली की विशेष रूप से प्रशंसा की।