हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मातनहेल कॉलेज की बिल्डिंग कब बनी, उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी। जब बिल्डिंग बनाई गई, उस समय उसके क्या मानदंड रहे और क्या निर्माण सामग्री उपयोग हुई। जांच उपरांत जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री वीरवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक श्रीमती गीता भुक्कल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि वे विधायक श्रीमती गीता भुक्कल जी को साथ लेकर मौके पर जायेंगे और यदि किसी ने कोई कोताही बरती होगी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा मानदंडों के अनुसार हर बिल्डिंग की एक लाइफ तय की जाती है। इसलिए सरकार जांच करवाएगी कि ये बिल्डिंग कब बनी, क्या निर्माण सामग्री उपयोग हुई और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।