हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति को गंभीरता से लिया है और उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर क्षेत्रों का दौरा किया था और किसानों से बात भी की थी। बाढ़ के कारण खेतों में एकत्रित हुई रेत के उठान के संबंध में सरकार ने टीम भेजी थी कि अगर किसी के खेत में ज्यादा रेत आ गई है, तो उसके उठान की सरकार मंजूरी देगी। परंतु यह पाया गया कि रेत ज्यादा नहीं आया।
मुख्यमंत्री वीरवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक श्री राम करण द्वारा बाढ़ के कारण खेतों में एकत्रित हुई रेत को हटाने के लिए अनुमति देने संबंधी पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मौके पर पाया गया कि जो रेत आया वो भी रिवर—बेड में आया। जो बाउंड्री होती है, उसके अंदर जो खेत हैं जिसका सरकार ने मुआवजा दिया है। सरकार ने चैक करवाया है रेत ज्यादा नहीं मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न झेलनी पड़े और हर छोटे-बड़े नुकसान की स्थिति में सरकार उसकी भरपाई किसानों को कर रही है। सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है।