हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कैथल बस स्टैंड से तितराम मोड़ तक सड़क को चारमार्गीय करने को लेकर सरकार के पास वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। श्री गंगवा आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कलायत से विधायक श्री विकास सहारण द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन को अवगत करा रहे थे।