Wednesday, November 26, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी उपलब्धि: 24 नवंबर को 62 कुख्यात अपराधी काबू, कुल आंकड़ा 1602 तक पहुँचाहरियाणा पुलिस की बड़ी मुहिम: इस वर्ष अब तक 63,073 ड्रंकन ड्राइविंग चालान, सड़क सुरक्षा पर ‘सख़्त और संवेदनशील’ कार्रवाईदिल्ली विधानसभा आज मनाएगी 75वां संविधान दिवस, मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपतिआज 26/11 की 17वीं बरसी, 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की गई थी जान छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 5 की मौत, तीन घायलमणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार बरामदआज से भारत का एविएशन सेक्टर एक नई उड़ान भरने जा रहा है, बोले पीएम मोदीसंविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी , मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
 
Haryana

ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी उपलब्धि: 24 नवंबर को 62 कुख्यात अपराधी काबू, कुल आंकड़ा 1602 तक पहुँचा

November 26, 2025 02:04 PM

हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने 24 नवंबर को एक और बड़ी सफलता अर्जित की। प्रदेशभर में की गई कार्रवाई के दौरान 62 कुख्यात अपराधी पकड़े गए, जबकि 197 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। अभियान की शुरुआत से अब तक पुलिस 1602 कुख्यात अपराधियों और 3746 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि हरियाणा पुलिस प्रदेश को सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाने के लिए लगातार और निर्णायक कार्रवाई कर रही है।

 

एसटीएफ अंबाला की सटीक कार्रवाई: कुख्यात गिरोह का हथियार सप्लायर अजय गिरफ्तार

 

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स इकाई अंबाला ने कुख्यात गिरोह के मुख्य असला सप्लायर अजय को गिरफ्तार कर गिरोह की रीढ़ पर बड़ा प्रहार किया है। जांच में सामने आया कि सितंबर 2025 में कुरुक्षेत्र स्थित चैतन्य कंसलटेंट करियर सेंटर पर हुई फायरिंग में कुख्यात अपराधी और उसके साथी—जो विदेश में बैठकर गिरोह चलाते हैं—का सीधा हाथ था। अजय ने ही इस वारदात में शामिल शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए थे। एसटीएफ ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। अजय पर हत्या प्रयास, फिरौती, फायरिंग और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से इस गैंग की अवैध हथियार सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है।

 

हांसी में कड़ा प्रहार: हत्या–डकैती के दो संगठित अपराधी गिरफ्तार, 20 दिन में 102 आरोपी जेल भेजे

 

हांसी पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में सक्रिय संगठित अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदर उर्फ गोलू और सुजल उत्तर हंसराज को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं—सिकंदर पर 8 और सुजल पर 7 मामले लंबित पाए गए। पिछले 20 दिनों में हांसी पुलिस कुल 102 अपराधियों को जेल भेज चुकी है, जिसमें देसी कट्टा, दो पिस्टल, 16 कारतूस और एक गन की बरामदगी भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

करनाल में बड़ी सफलता: ₹10,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 315 धान कट्टे लूटकांड का पर्दाफाश

 

करनाल पुलिस ने संगठित गिरोह से जुड़े ₹10,000 के इनामी अपराधी भजनलाल को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर धान के कट्टे लूटकांड में अहम सफलता हासिल की है। भजनलाल और उसके साथियों ने जनवरी 2021 में निसिंग स्थित शुभम लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम में घुसकर मारपीट की, शिकायतकर्ता का लाइसेंसी हथियार छीना और 315 धान के कट्टे लूट ले गए थे। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में लगभग 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और वारदात के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए पूछताछ कर रही है।

 

करनाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घर में घुसकर गोली चलाने और डकैती करने वाले पाँच आरोपी ज़ीरकपुर से गिरफ्तार

 

करनाल पुलिस ने तेज़ और समन्वित कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर गोली चलाकर डकैती करने वाले पांच आरोपियों—राजीव उर्फ राजा, दीपक उर्फ हैरी, प्रिंस कुमार, अमृत पाल और अभिषेक—को ज़ीरकपुर से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी राजीव की आपराधिक पृष्ठभूमि चौंकाने वाली है, जिसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में 56 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए हैं और वारदात में इस्तेमाल हथियारों व अन्य साथियों की तलाश जारी है। इस अभियान में अंबाला और पंचकूला पुलिस का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा, जिसके चलते आरोपी वारदात के तुरंत बाद पकड़ लिए गए।

 

सीआईए धारूहेड़ा की बड़ी सफलता: अवैध हथियार तस्करी का आरोपी राकेश उर्फ रिंकू भिवाड़ी से गिरफ्तार

 

सीआईए धारूहेड़ा ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार उर्फ रिंकू, निवासी गांव कासिमपुर, जिला खैरथल-तिजारा (राजस्थान) को भिवाड़ी सैयदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह वही आरोपी है जिसने अपने साथियों के जरिए हथियार सप्लाई किए थे और लंबे समय से फरार चल रहा था। इससे पहले इसी मुकदमे में पुलिस आरोपी नीरज को एक देसी कट्टा और जिंदा राउंड सहित, और उसे हथियार उपलब्ध करवाने वाले अमित उर्फ कुकू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ में अमित ने खुलासा किया था कि हथियार राकेश उर्फ रिंकू से लिए गए थे। राकेश के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। 24 नवंबर को मिले उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए की यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय अवैध हथियार तस्करों पर प्रभावी प्रहार मानी जा रही है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा पुलिस की बड़ी मुहिम: इस वर्ष अब तक 63,073 ड्रंकन ड्राइविंग चालान, सड़क सुरक्षा पर ‘सख़्त और संवेदनशील’ कार्रवाई संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी , मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं ज्योतिसर स्थित अनुभव केंद्र का भी प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की धमाकेदार कार्रवाई जारी: अब तक 5,063 अपराधी गिरफ्तार, कुख्यातों पर पुलिस का कड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी िदवस के उपलक्ष्य में आयोिजत कायर्क्रम में भाग लेंग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत किया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आम नागरिक की तरह हरियाणा रोडवेज़ में किया सफर डेरा बस्सी से अंबाला टिकट ख़रीदकर आम यात्री बनकर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सफर में आम लोगों से बात करते हुए परिवहन व्यवस्था की भी करी समीक्षा
हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी कार्रवाई: अब तक 4566 अपराधी गिरफ्तार, 47 कुख्यात एक ही दिन में दबोचे
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हरियाणा में रहेगा वैकल्पिक अवकाश
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र-‘‘श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ (25 नवंबर, 2025) को राजपत्रित अवकाश घोषित करने का किया अनुरोध’’