हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अपराधियों पर गहरा प्रहार किया है। अपराध नियंत्रण के लिए शुरू किए गए इस विशेष अभियान ने 21 नवंबर तक प्रभावशाली परिणाम दिए हैं जिसके चलते इसे एक सप्ताह बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने अब तक 1,439 कुख्यात, वांछित और संगीन मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3127 अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। इस प्रकार कुल 4566 अपराधी अब तक पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं—जो अभियान की धमाकेदार सफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
सिर्फ 21 नवंबर को: 47 कुख्यात गिरफ्तार, 293 अन्य आरोपी पकड़े, 17 हिस्ट्रीशीटें खोली गईं
सिर्फ एक दिन में हुई कार्रवाई ऑपरेशन की रफ्तार और पुलिस की दबंग मौजूदगी को दिखाती है। 21 नवंबर को पुलिस ने 47 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई मोस्ट-वांटेड और लंबे समय से फरार शामिल थे। इसके अलावा 293 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत हुई।इसी दिन पुलिस ने 17 नई हिस्ट्रीशीट खोलकर उन अपराधियों पर निगरानी और कठोर कर दी है, जिनकी गतिविधियाँ समाज के लिए लगातार खतरा बन रही थीं।
अभियान का असर: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, जनता में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
ऑपरेशन ट्रैकडाउन हरियाणा पुलिस की जीरो-टॉलरेंस नीति का प्रभावी उदाहरण बन चुका है। इस अभियान का लक्ष्य है कि हर जिले में फरार, संगीन मामलों में शामिल, संगठित अपराध से जुड़े और कुख्यात अपराधियों को तुरंत गिरफ्त में लिया जाए। पुलिस के अनुसार, लगातार और तेज कार्रवाई से अपराधियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।
सोने की चेन छीनने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे — हत्या-प्रयास से लेकर स्नैचिंग तक कई संगीन मामले उजागर
गुरुग्राम में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी—सुमित और संजीव उर्फ संजू—को अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।
17 नवंबर 2025 की शाम सेक्टर-45 में एक व्यक्ति की गले से सोने की चेन छीनी गई थी, जिस पर थाना सेक्टर-40 में मामला दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली–गुरुग्राम क्षेत्र के कुख्यात स्नैचर और लुटेरे हैं, जिनके खिलाफ संजू पर 11 और सुमित पर 10 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या-प्रयास, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट उल्लंघन जैसे मामले प्रमुख हैं। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से गुरुग्राम में हो रही स्नैचिंग की घटनाओं पर ठोस अंकुश लगेगा।
गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाला कुख्यात मनीष उर्फ गोगा गिरफ्तार — 20 मामले दर्ज
गुरुग्राम के उद्योग विहार क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष उर्फ गोगा (28 वर्ष) भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।सेक्टर-21 स्थित ओल्ड दिल्ली रोड पर एक युवक के साथ मारपीट और गोली चलाकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर थाना पालम विहार में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-17 ने लगातार पीछा करते हुए 21 नवंबर को द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोगा के खिलाफ 20 गंभीर मामले दर्ज हैं — जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण, गैंग गतिविधियाँ, लूट और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से उद्योग विहार और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अपराधी नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
हरियाणा पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूटी
ऑपरेशन ट्रैकडाउन का अब तक का परिणाम दिखाता है कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभूतपूर्व आक्रामकता और रणनीति के साथ काम कर रही है। 5,251 गिरफ्तारियाँ इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों के खिलाफ छेड़ी गई यह निर्णायक लड़ाई आने वाले दिनों में प्रदेश को और अधिक सुरक्षित बनाएगी। गुरुग्राम में दो बड़ी गिरफ्तारियाँ—स्नैचर गैंग और कुख्यात शूटर की गिरफ्तारी—ने यह भी दिखाया है कि स्थानीय स्तर पर भी पुलिस की पकड़ लगातार मजबूत हुई है।