हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 25 नवंबर 2025, जो हिन्द की चादर, नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ है, उसे राज्य में ‘राजपत्रित अवकाश’ घोषित किया जाए।
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत-मानवता का श्रेष्ठतम उदाहरण - विज
श्री विज ने पत्र के माध्यम से कहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत संपूर्ण मानवता के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है। उन्होंने धर्म, मानवाधिकार और सत्य की रक्षा करते हुए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया, जिसके कारण उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है। विज ने कहा कि गुरू साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ देशभर में अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जाती है।
करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान आवश्यक-विज
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारों में विशाल संगतें एकत्रित होती हैं, धार्मिक कार्यक्रम होते हैं और लोग गुरु साहिब की शिक्षाओं को नमन करने के लिए उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं। ऐसे में वैकल्पिक अवकाश पर्याप्त नहीं है, क्योंकि लाखों श्रद्धालु और सरकारी कर्मचारी इस पर्व में पूर्ण रूप से सम्मिलित होना चाहते हैं।
श्री विज ने मुख्यमंत्री को लिखे अनुरोध पत्र में कहा है कि “श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए 25 नवंबर 2025 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।” हालांकि, राज्य सरकार ने 25 नवंबर को वैकल्पिक अवकाश घोषित किया हुआ है, लेकिन गुरु साहिब की 350वीं शहादत का यह वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसलिए इस दिन को पूर्ण सरकारी अवकाश (राजपत्रित अवकाश) घोषित किया जाना चाहिए।