हरियाणा सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को राज्य में वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भव्य राज्यस्तरीय समागम का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति निर्धारित है, जो इस आयोजन को और अधिक महत्त्वपूर्ण बनाएगी। समागम के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों, उनके बलिदान और समाज में आपसी सद्भाव को स्थापित करने वाले उनके मार्गदर्शन को विशेष रूप से स्मरण किया जाएगा।