हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने 24 नवंबर को एक और बड़ी सफलता अर्जित की। प्रदेशभर में की गई कार्रवाई के दौरान 62 कुख्यात अपराधी पकड़े गए, जबकि 197 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। अभियान की शुरुआत से अब तक पुलिस 1602 कुख्यात अपराधियों और 3746 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि हरियाणा पुलिस प्रदेश को सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाने के लिए लगातार और निर्णायक कार्रवाई कर रही है।
एसटीएफ अंबाला की सटीक कार्रवाई: कुख्यात गिरोह का हथियार सप्लायर अजय गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स इकाई अंबाला ने कुख्यात गिरोह के मुख्य असला सप्लायर अजय को गिरफ्तार कर गिरोह की रीढ़ पर बड़ा प्रहार किया है। जांच में सामने आया कि सितंबर 2025 में कुरुक्षेत्र स्थित चैतन्य कंसलटेंट करियर सेंटर पर हुई फायरिंग में कुख्यात अपराधी और उसके साथी—जो विदेश में बैठकर गिरोह चलाते हैं—का सीधा हाथ था। अजय ने ही इस वारदात में शामिल शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए थे। एसटीएफ ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। अजय पर हत्या प्रयास, फिरौती, फायरिंग और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से इस गैंग की अवैध हथियार सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है।
हांसी में कड़ा प्रहार: हत्या–डकैती के दो संगठित अपराधी गिरफ्तार, 20 दिन में 102 आरोपी जेल भेजे
हांसी पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में सक्रिय संगठित अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदर उर्फ गोलू और सुजल उत्तर हंसराज को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं—सिकंदर पर 8 और सुजल पर 7 मामले लंबित पाए गए। पिछले 20 दिनों में हांसी पुलिस कुल 102 अपराधियों को जेल भेज चुकी है, जिसमें देसी कट्टा, दो पिस्टल, 16 कारतूस और एक गन की बरामदगी भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
करनाल में बड़ी सफलता: ₹10,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 315 धान कट्टे लूटकांड का पर्दाफाश
करनाल पुलिस ने संगठित गिरोह से जुड़े ₹10,000 के इनामी अपराधी भजनलाल को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर धान के कट्टे लूटकांड में अहम सफलता हासिल की है। भजनलाल और उसके साथियों ने जनवरी 2021 में निसिंग स्थित शुभम लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम में घुसकर मारपीट की, शिकायतकर्ता का लाइसेंसी हथियार छीना और 315 धान के कट्टे लूट ले गए थे। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में लगभग 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और वारदात के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए पूछताछ कर रही है।
करनाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घर में घुसकर गोली चलाने और डकैती करने वाले पाँच आरोपी ज़ीरकपुर से गिरफ्तार
करनाल पुलिस ने तेज़ और समन्वित कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर गोली चलाकर डकैती करने वाले पांच आरोपियों—राजीव उर्फ राजा, दीपक उर्फ हैरी, प्रिंस कुमार, अमृत पाल और अभिषेक—को ज़ीरकपुर से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी राजीव की आपराधिक पृष्ठभूमि चौंकाने वाली है, जिसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में 56 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए हैं और वारदात में इस्तेमाल हथियारों व अन्य साथियों की तलाश जारी है। इस अभियान में अंबाला और पंचकूला पुलिस का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा, जिसके चलते आरोपी वारदात के तुरंत बाद पकड़ लिए गए।
सीआईए धारूहेड़ा की बड़ी सफलता: अवैध हथियार तस्करी का आरोपी राकेश उर्फ रिंकू भिवाड़ी से गिरफ्तार
सीआईए धारूहेड़ा ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार उर्फ रिंकू, निवासी गांव कासिमपुर, जिला खैरथल-तिजारा (राजस्थान) को भिवाड़ी सैयदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह वही आरोपी है जिसने अपने साथियों के जरिए हथियार सप्लाई किए थे और लंबे समय से फरार चल रहा था। इससे पहले इसी मुकदमे में पुलिस आरोपी नीरज को एक देसी कट्टा और जिंदा राउंड सहित, और उसे हथियार उपलब्ध करवाने वाले अमित उर्फ कुकू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ में अमित ने खुलासा किया था कि हथियार राकेश उर्फ रिंकू से लिए गए थे। राकेश के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। 24 नवंबर को मिले उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए की यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय अवैध हथियार तस्करों पर प्रभावी प्रहार मानी जा रही है।