Wednesday, November 05, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
बख्शे नहीं जाएंगे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले केमिस्ट: आरती सिंह रावअम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विजराज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : आरती सिंह रावएमडीयू में 23 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषितश्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे हैं श्रद्धालुश्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की किसानों को बड़ी राहत बाढ़ एवं भारी वर्षा से प्रभावित किसानों के बिजली बिल 6 माह के लिए स्थगितगुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर 1796 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना
 
Haryana

बख्शे नहीं जाएंगे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले केमिस्ट: आरती सिंह राव

November 04, 2025 09:19 PM

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि अवैध नशीली दवाओं की बिक्री से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे कोई भी केमिस्ट या मेडिकल स्टोर मालिक जो प्रतिबंधित या नशीली दवाओं की बिक्री करते पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत और खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा के आयुक्त मनोज कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर आगे कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में 35 सीनियर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर्स (SDCOs) और विभिन्न जोनों एवं जिलों से आए ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर्स (DCOs) ने भाग लिया।

 

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए 8 विशेष टीमें गठित की गई, जिन्हें उन केमिस्ट दुकानों पर अचानक निरीक्षण करने का कार्य सौंपा गया जहाँ पर साइकोट्रोपिक / दोहरे उपयोग वाली दवाओं के दुरुपयोग की आशंका थी।

 

इस छापेमारी की प्रत्यक्ष निगरानी राज्य ड्रग्स कंट्रोलर लालित कुमार गोयल ने की। उनके साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय से तीन असिस्टेंट स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर्स परविंदर सिंह, करण सिंह गोदारा और राकेश दहिया भी उपस्थित रहे।

 

छापेमारी अभियान सिरसा ज़िले के कई क्षेत्रों जैसे कालांवाली, बडागुढ़ा, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद और सिरसा शहर में एक साथ चलाया गया। निरीक्षण कल सुबह 11:30 बजे शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक जारी रहा।

 

इस अभियान के दौरान 67 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार 16 दुकानें रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने और अन्य उल्लंघन पाए जाने पर सील की गई। अभियान के दौरान 15 सैंपल लिए गए। गड़बड़ी पाए जाने वाली सभी दुकानों को शो कॉज नोटिस जारी किए जाएंगे और आगे की कार्रवाई ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 एवं नियम 1945 के तहत की जाएगी।

 

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि नशीली दवाओं का अवैध व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विज राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : आरती सिंह राव श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की किसानों को बड़ी राहत बाढ़ एवं भारी वर्षा से प्रभावित किसानों के बिजली बिल 6 माह के लिए स्थगित
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा:नायब सैनी, हरियाणा के मुख्यमंत्री
AURA गार्डन बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जीरकपुर से शिमला रोड पर पंचकूला बॉर्डर पर स्थित है AURA गार्डन , ओरा गार्डन में भीषण आग , शादी समारोह के दौरान लगी है हॉल में शादी चल रही थी और लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले है Aura गार्डन के साथ लगते शेखों गार्डन भी आग की चपेट में आया है अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा राजभवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य का 60 वां स्थापना दिवस