श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर गठित निमंत्रण समिति के सदस्य एवं हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी आज पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे।
इस अवसर पर श्री कृष्ण बेदी ने श्री पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और वहां के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह जी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण जत्थेदार को सौंपा। उन्होंने प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों से भी भेंट की और उन्हें इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक अवसर पर कुरुक्षेत्र आने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता, धर्म और सत्य की रक्षा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में इस पावन अवसर को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। हमें गर्व है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस ऐतिहासिक शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार, प्रबंधक मंडल तथा सिख समाज के अन्य प्रमुख संत-महापुरुषों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए एक विशेष निमंत्रण समिति का गठन किया गया है। यह समिति श्री अकाल तख्त सहित देशभर के अन्य सभी तख्तों में जाकर सभी धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रही है।
श्री बेदी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाएं आज भी समाज को सत्य, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम गुरु परंपरा और देश की आध्यात्मिक एकता को समर्पित है।