हरियाणा राजभवन में आज राज्य का 60 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत् दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों को 6 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ मोनिका ने देवी आराधना गीत की प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक तरंगों से परिपूर्ण कर दिया। इस अवसर पर बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनकी शुरुआत हरियाणा राज्य के लोक नृत्य से हुई। हरियाणा के बाद पंजाब राज्य के लोकनृत्य भांगड़ा की प्रस्तुति ने रंग जमाया। इसी के साथ पश्चिम बंगाल के लोक नृत्य नटुआ, हरियाणा के घूमर लोक नृत्य और देश भक्ति गीत ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर सिंह कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा, हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह, नगर एवं ग्राम नियोजन तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंता कुमार बेहरा, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।