अंबाला शहर: बलदेव नगर की पोस्ट ऑफिस वाली गली बुरी तरह अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है। एक तो गली की चौड़ाई पहले ही कम है दूसरा, इस गली के दोनों ओर 3.5 से 4 फुट तक लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। पोस्ट ऑफिस आने वाले ग्राहकों को भी वाहन तो आखिर यहीं खड़े करने होते हैं। इसके इलावा गली बहुत जर्जर हालत में है और इसके दोनों ओर की नालियां भी लगभग बंद पड़ी हैं। कई बार तो यहां पर भी जाम की स्थिति बन जाती है।
अतः इसे नाजायज अतिक्रमण से मुक्त करवा के व इसके दोनों ओर नालियों का निर्माण करके इसे दोबारा बनाना समय की मांग है।
नगर निगम कृपया इसका तुरंत संज्ञान ले और बलदेव नगर वासियों को इस समस्या से निजात दिलवाने हेतु आवश्यक कदम उठाए।