Sunday, September 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
#सोशल मीडिया की लत: युवा पीढ़ी का संकट और कानूनी कदमों की जरूरतहरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं *खेल, राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कीमहाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरूसीपी राधाकृष्णन ने ली भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथदिल्ली: आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णनदिल्ली - सीपी राधाकृष्णन लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीराष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 11वां भारतीय क्षेत्रीय सम्मेलन बेंगलुरु में शुरूभारत का वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता का लक्ष्य - हरियाणा ऊर्जा मंत्री अनिल विज
 
International

#सोशल मीडिया की लत: युवा पीढ़ी का संकट और कानूनी कदमों की जरूरत

September 14, 2025 10:04 AM

नेपाल में हाल ही में लगाए गए सोशल मीडिया बैन ने नई पीढ़ी को बुरी तरह झकझोर दिया है। शॉर्ट वीडियो कंटेंट से 'किक' पाने वाली 'डाउनलोड' जनरेशन, जो 10 सेकंड के रील्स में खो जाती है, अब सड़कों पर उतर आई है। 4 सितंबर 2025 को सरकार द्वारा 26 प्लेटफॉर्म्स—जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब—पर लगाए गए बैन के खिलाफ 'जन जेड' प्रोटेस्ट में कम से कम 19-22 युवाओं की मौत हो चुकी है।  यह बैन भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का ट्रिगर बना, लेकिन युवाओं की डिजिटल दुनिया से अचानक कटौती ने उन्हें हताश कर दिया। कम उम्र के बच्चे, जो लाइक्स और कमेंट्स की भूख में अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक रील्स बनाते हैं, अब इस 'डिजिटल डिटॉक्स' को सहन नहीं कर पा रहे।


ऑस्ट्रेलिया इस दिशा में एक सख्त उदाहरण पेश कर रहा है। 2025 में लागू होने वाले कानून के तहत, 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की मनाही है। 10 दिसंबर 2025 से शुरू होकर, प्लेटफॉर्म्स को उम्र सत्यापन के लिए 'उचित कदम' उठाने होंगे, जिसमें तकनीकी सॉल्यूशंस जैसे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन शामिल हो सकते हैं।

 फिर भी, यह कदम युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक मजबूत लीगल फ्रेमवर्क साबित हो रहा है।

भारत में स्थिति और जटिल है। सस्ते 2जीबी डेटा पैक के लालच में प्लेटफॉर्म्स कुछ भी परोस रहे हैं—हेट स्पीच से लेकर फेक न्यूज तक। हाल के वर्षों में सोशल मीडिया ने दंगों को भड़काने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है; 2020 में अकेले 857 कम्युनल रायट्स दर्ज हुए, जिनमें फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स का योगदान प्रमुख रहा।अब सरकार ने निगरानी कड़ी कर दी है, लेकिन पर्याप्त नहीं। डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट, 2023 के ड्राफ्ट रूल्स (जनवरी 2025) के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट खोलने के लिए पैरेंटल कंसेंट अनिवार्य है।
प्लेटफॉर्म्स को वेरिफायबल कंसेंट लेना होगा, अन्यथा जुर्माना। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2025 में 13 साल से कम बच्चों पर पूर्ण बैन की मांग वाली PIL को खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि यह पॉलिसी मैटर है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसा मिनिमम एज लिमिट (जैसे 16 साल) अपनाना चाहिए, साथ ही एडमिन रोल के तहत पैरेंट्स को कंटेंट मॉनिटरिंग टूल्स प्रदान करने का प्रावधान जोड़ना चाहिए। समाज को भी आत्म-मूल्यांकन करना होगा: हम अर्थी को लाइव स्ट्रीम या रील बना रहे हैं, जो भावनात्मक कमजोरी को बढ़ावा दे रहा है।

इस एडिक्शन के परिणाम भयावह हैं। दुनिया भर में आत्महत्या के मामलों में तेजी आई है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी प्लेटफॉर्म्स की लत से जुड़ी है। अमेरिका और यूरोप में युवाओं के लिए स्पेशलाइज्ड रिहैब सेंटर्स खुल रहे हैं, जहां डिजिटल डिटॉक्स, थेरेपी और समय प्रबंधन सेशन के जरिए बच्चे जीवन का आनंद सीख रहे हैं। भारत में भी ऐसे सेंटर्स की जरूरत है, खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी कंटेंट (जैसे एजुकेशनल रील्स) को प्रमोट करते हुए।

सोशल मीडिया का महत्व नकारा नहीं जा सकता—यह दुनिया को मुट्ठी में समेट लाया है। लेकिन बिना लीगल सेफगार्ड्स के, यह युवाओं का दुश्मन बन गया है। समय आ गया है कि भारत एक राष्ट्रीय पॉलिसी बनाए: सख्त उम्र सीमा, पैरेंटल कंसेंट, और एडिक्शन ट्रैकिंग। अन्यथा, हमारी अगली पीढ़ी डिजिटल जाल में फंसकर खो जाएगी।


Have something to say? Post your comment
More International News
रूस ने देर रात रियाजान तेल रिफाइनरी पर हमला किया: यूक्रेनी सेना का दावा भारत और जर्मनी एक ही टीम में खेल रहे हैं, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात में बोले जर्मन मंत्री जापान: टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया पीएम मोदी ने जापान के पूर्व PM's योशिहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की अमेरिका के वायुसेना प्रमुख का चौंकाने वाला फैसला, अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान अमेरिका के बाल्टीमोर हार्बर में प्रमुख ब्रिज के पास एक कार्गो जहाज में भीषण विस्फोट रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात US टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी ने बुलाई अहम मीटिंग, 7 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद.. वर्जीनिया में एक शूटर ने पुलिस अधिकारियों पर की गोलीबारी, कई घायल अमेरिका ने 7 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया