Friday, August 29, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
गणपति महोत्सव भारतीय संस्कृति, आस्था और भाईचारे का संगम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी - प्रो. असीम कुमार घोषविधानसभा स्पीकर ने "टीबी मुक्त भारत" के लिए विधायकों से मांगा सहयोगहरियाणा में 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा विभाग, अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधाऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ,शिव कुमार बने एचईआरसी के नए सदस्यबाढ़ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें हैं सचेत- मंत्री श्री अनिल विजसीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाबी के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर जताया शोकमुख्यमंत्री ने किया शैक्षिक महासंघ के संकल्प पत्र का विमोचन
 
Haryana

गणपति महोत्सव भारतीय संस्कृति, आस्था और भाईचारे का संगम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

August 28, 2025 10:33 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला फरीदाबाद के सेक्टर 12 में गणपति महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित भव्य गणपति महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, आस्था और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्यौहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो समाज में मित्रता और भाईचारे को निरंतर बढ़ावा देते हैं।

पिछले ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को लगातार मजबूत किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का जीर्णोद्धार तथा कुरुक्षेत्र में कृष्ण धाम के विकास कार्य इसके सशक्त उदाहरण हैं। उन्होंने कार्यक्रम में गणपति बप्पा से प्रदेश वासियों के जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करने की कामना की।

बिहार की जनता कांग्रेस को चुनाव में सबक सिखाएगी मुख्यमंत्री सैनी

कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने विपक्ष की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल, कर्नाटक, पंजाब और तेलंगाना में कांग्रेस की नाकामियों ने जनता को निराश किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ जैसी योजनाओं पर सवाल उठाने वाले नेताओं को पहले उन राज्यों की स्थिति देखनी चाहिए, जहाँ कांग्रेस सत्ता में रहते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल घटिया राजनीति करती है और जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करती है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मातृशक्ति के प्रति अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। अन्यथा बिहार की जनता आने वाले चुनाव में उन्हें जवाब देगी।

विपक्ष के "वोट चोरी" जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज है और जनता अब उनकी हकीकत जान चुकी है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीब परिवारों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए प्लॉट की स्टाम्प ड्यूटी समाप्त की गई है, जिससे लाखों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजनामहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू किया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश की हर पात्र बहन को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। जिससे लाखों बहनों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

श्री गोयल ने कहा कि यह पहल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल परिवारों की आर्थिक मजबूती होगी, बल्कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने उपस्थित बहनों के उत्साह को सराहते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास जगाएगी।

इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर, मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी, भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल, भाजपा बल्लभगढ़ महानगर श्री सोहन पाल सिंह, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री सम्पूर्णानन्द महाराज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी - प्रो. असीम कुमार घोष विधानसभा स्पीकर ने "टीबी मुक्त भारत" के लिए विधायकों से मांगा सहयोग हरियाणा में 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा विभाग, अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधा ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ,शिव कुमार बने एचईआरसी के नए सदस्य बाढ़ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें हैं सचेत- मंत्री श्री अनिल विज सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाबी के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर जताया शोक मुख्यमंत्री ने किया शैक्षिक महासंघ के संकल्प पत्र का विमोचन फरीदाबाद में गणेश चतुर्थी पर भव्य भजन संध्या, राज्यपाल प्रो. आसीम कुमार घोष हुए शामिल YouTuber एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद,एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो और शूटर पकड़े गए, हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं 'शादी के लिए माता-पिता की रजामंदी पर बने कानून', बीजेपी विधायक ने हरियाणा विधानसभा में उठाया मुद्दा