Friday, August 29, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
गणपति महोत्सव भारतीय संस्कृति, आस्था और भाईचारे का संगम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी - प्रो. असीम कुमार घोषविधानसभा स्पीकर ने "टीबी मुक्त भारत" के लिए विधायकों से मांगा सहयोगहरियाणा में 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा विभाग, अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधाऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ,शिव कुमार बने एचईआरसी के नए सदस्यबाढ़ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें हैं सचेत- मंत्री श्री अनिल विजसीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाबी के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर जताया शोकमुख्यमंत्री ने किया शैक्षिक महासंघ के संकल्प पत्र का विमोचन
 
Haryana

हरियाणा में 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा विभाग, अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधा

August 28, 2025 09:56 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की 58 वीं बैठक में राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने तथा सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 33 ढाणियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ- साथ अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में  सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ।  

बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के फ्लैगशिप कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए पहले से मंजूर कार्यो पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाग्राम योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे, इसके लिए योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो अमरूत 2.0 योजना के तहत सीवरेज डाले जा रहे है, उस संबंध में आ रही शिकायतों का निवारण किया जाए। यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से होना चाहिए ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

*अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नये गांवों में मिलेगी सीवरेज की सुविधा*

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र में अमरूत 2.0 योजना के तहत डाले जा रहे सीवरेज के बाद एसटीपी स्थापित करने को लेकर आने वाले दिक्क्तों से अवगत कराया। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस योजना के तहत गांवों को चयनित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उन गाँवों में एसटीपी स्थापित हो जाए। अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 17 प्रोजेक्ट्स पूरे कर दिए गए है। अगले चरण में 12 नये गांवों में यह कार्य जल्द शुरू होगा।  श्री नायब सिंह सैनी ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय समय पर क्वालिटी एशोरेंस अथॉरटी (क्यूएए) द्वारा इन प्रोजेक्ट्स की जांच भी करवाई जाए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि शहरी इलाकों में सीवरेज नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा और गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल और सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी  विभाग के अधिकारियों ने बैठक में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समय पर सुविधाएं मिलें, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें।

 बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी  विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
गणपति महोत्सव भारतीय संस्कृति, आस्था और भाईचारे का संगम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी - प्रो. असीम कुमार घोष विधानसभा स्पीकर ने "टीबी मुक्त भारत" के लिए विधायकों से मांगा सहयोग ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ,शिव कुमार बने एचईआरसी के नए सदस्य बाढ़ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें हैं सचेत- मंत्री श्री अनिल विज सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाबी के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर जताया शोक मुख्यमंत्री ने किया शैक्षिक महासंघ के संकल्प पत्र का विमोचन फरीदाबाद में गणेश चतुर्थी पर भव्य भजन संध्या, राज्यपाल प्रो. आसीम कुमार घोष हुए शामिल YouTuber एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद,एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो और शूटर पकड़े गए, हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं 'शादी के लिए माता-पिता की रजामंदी पर बने कानून', बीजेपी विधायक ने हरियाणा विधानसभा में उठाया मुद्दा