हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बाढ़ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें सचेत हैं और पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बादल फटने के कारणों के संबंध में पर्यावरणविदों को अध्ययन व विचार करना चाहिए।
श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत दिनों वैष्णो देवी में पहाड़ खिसकने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं, उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन में पहली बार इतने बादल फटने की घटनाएं सुनी है, जितने इस बार हो रहे है और जिससे गांव के गांव तबाह हो रहे हैं। इस बारे में पर्यावरणविदों को विचार करना चाहिए कि इस बार इतने बादल क्यों फट रहे हैं, जबकि पहले इतने नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन्फ्रांस्ट्रक्चर को पुनः स्थापित करने के लिए सरकार लगी हुई है।