हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अपने चंडीगढ़ स्थित निवास कबीर कुटीर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संकल्प पत्र का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महासंघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक दीपक की भांति पूरे समाज को प्रकाशमान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शैक्षिक महासंघ द्वारा एक सितंबर 2025 से आरम्भ होने वाला यह संकल्प शिक्षा जगत के लिए न केवल प्रेरणादायी सिद्ध होगा, बल्कि एक मील का पत्थर भी बनेगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामवीर शर्मा ने बताया कि महासंघ एक सितंबर 2025 को प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर के लगभग पांच लाख विद्यालयों में "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" शीर्षक से संकल्प दिवस का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थी तथा विद्यालय का पूरा स्टाफ सामूहिक रूप से संकल्प लेकर अपने विद्यालयों को सजाने-संवारने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ के प्रदेश सचिव विनोद चौहान और प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज उपस्थित रहे।