Monday, August 18, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, सरकार ने जारी की फ्लड एडवाइजरी नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी, भुवनेश्वर के SUM अस्पताल में कराए गए भर्ती सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, फिलहाल महाराष्ट्र के हैं राज्यपालगुरुग्राम में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक्शन में हरियाणा सरकारबाबा गैबी साहिब मंदिर में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित लंगर हॉल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटनमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना में 206 करोड़ रुपये से अधिक की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यासकांग्रेस ने विकास के नाम पर की राजनीति, भाजपा सरकार ने दिलाई नरवाना को नई पहचान : मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश में ओबीसी वर्ग को औजार खरीदने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का किया प्रावधान - नायब सिंह सैनी
 
Haryana

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना में 206 करोड़ रुपये से अधिक की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

August 17, 2025 09:58 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज नरवाना विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए 206.32 करोड़ रुपये से अधिक की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इनमें 37.25 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 परियोजनाओं का उद्घाटन और 169.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति और बिजली के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना है।

 

मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया उसमे 1.82 करोड़ रुपये की लागत से धरौदी  से नरवाना-इस्माइलपुर लिंक रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 1.43 करोड़ रुपये की लागत से डबलैन से सच्चा खेड़ा तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 25 करोड़ रुपये की लागत से जींद जिले में नरवाना-समैण मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, 3.73 करोड़ रुपये की लागत से इस्माइलपुर में नरवाना माइनर से पेयजल पाइपलाइन और जलघर का सुधारीकरण, 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बिडराना में नहर आधारित जलघरों का निर्माण, 1.21 करोड़ रुपये की लागत से सुलहेड़ा गाँव में फिरनी का निर्माण और 55.50 लाख रुपये की लागत से नरवाना के भाणा बरहमन में उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शामिल है। 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें 1.97 करोड़ रुपये की लागत से खानपुर से इस्माइलपुर तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा 1.77 करोड़ रुपये की लागत से कर्मगढ़ से लोन तक एक नए संपर्क मार्ग का निर्माण शामिल है। उन्होंने नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 16.44 करोड़ रुपये की लागत से 42.62 किलोमीटर लंबी 15 सड़कों की विशेष मरम्मत और 9.55 करोड़ रुपये की लागत से नरवाना में एक अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क विश्राम गृह के निर्माण का शिल्यान्यास भी किया । इसके अलावा, उन्होंने 4.56 करोड़ रुपये की लागत से गांव कालवां में दो बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण, 4.97 करोड़ रुपये की लागत से धरोड़ी में जलापूर्ति योजना के संवर्धन एवं नवीनीकरण तथा 2.53 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी में वितरण प्रणाली सहित स्वतंत्र नहर-आधारित जल कार्यों के निर्माण की भी आधारशिला रखी।

 

मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत से बेलरखा में जलापूर्ति योजना के नवीनीकरण एवं उन्नयन तथा वितरण पाइपलाइन बिछाने, 8.02 करोड़ रुपये की लागत से बदनपुर में 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण, 67.07 करोड़ रुपये की लागत से उझाना गाँव में जलापूर्ति में वृद्धि और सीवरेज योजना तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (एक उझाना में 17.47 करोड़ रुपये) और दूसरा दनौदा में 24.60 करोड़ रुपये) के निर्माण की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी , डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, विधायक देवेंद्र अत्री, रणधीर पनिहार भी  मौजूद रहे।

क्रमांक-2025

 

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
गुरुग्राम में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक्शन में हरियाणा सरकार बाबा गैबी साहिब मंदिर में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित लंगर हॉल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन कांग्रेस ने विकास के नाम पर की राजनीति, भाजपा सरकार ने दिलाई नरवाना को नई पहचान : मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश में ओबीसी वर्ग को औजार खरीदने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का किया प्रावधान - नायब सिंह सैनी हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 अगस्त, 2025 को प्रातः 11:00 बजे के स्थान पर अब दोपहर बाद 02:00 बजे शुरू होगा। इस संबंध में विधानसभा सचिव की ओर से पत्र जारी कर सदन की बैठक की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी गई है।
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से किए लगभग डेढ़ दर्जन DSP (जेल) के नियुक्ति एवं तबादले,देखिए जारी आदेश की कॉपी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के लाभार्थियों और किसानों को फसल नुकसान के लिए डिजिटल रूप से मुआवजा वितरित किए
चंडीगढ तीन IPS और दो HPS अधिकारियों के किए गए तबादले भिवानी के SP मनबीर सिंह का तबादला IPS सुमित कुमार को भिवानी का SP लगाया गया एचपीएस अमित दहिया को DCP, क्राइम झज्जर लगाया गया सुरेंद्र सिंह भोरिया को Commdt 5th BN HAP मधुबन लगाया गया HPS Pankhuri कुमारी को एसपी ACP अंबाला लगाया गया
हरियाणा के स्किल्ड वर्कर्स को गो ग्लोबल मिशन के तहत मिलेंगे रोजगार के अंतरराष्ट्रीय अवसर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को सौंपे भूमि के पात्रता प्रमाण पत्र