Thursday, August 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के स्किल्ड वर्कर्स को गो ग्लोबल मिशन के तहत मिलेंगे रोजगार के अंतरराष्ट्रीय अवसर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीउत्तराखंड: पूरे राज्य को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्टसचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई, रवि घई की पोती सानिया चंडोक से हुई सगाईकुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को सौंपे भूमि के पात्रता प्रमाण पत्र हरियाणा ने जारी किया स्वतंत्रता दिवस का संशोधित कार्यक्रममुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत संत कबीर कुटीर में लगाया तिरंगाएसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रखी जाएगी दोनों राज्यों की रिपोर्ट केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब के साथ दो बार बैठक कर तैयार की रिपोर्ट पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था दोनों राज्यों से बात कर रिपोर्ट सामने रखने के लिएहरियाणा में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला विजयेंद्र कुमार को सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के एसीएस का अतिरिक्त कार्यभार दुष्मंता कुमार बेहरा को राज्यपाल का सचिव लगाया
 
Haryana

हरियाणा के स्किल्ड वर्कर्स को गो ग्लोबल मिशन के तहत मिलेंगे रोजगार के अंतरराष्ट्रीय अवसर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

August 13, 2025 10:13 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में स्किल्ड वर्कर्स की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रयास है कि ये युवा पक्के और सुरक्षित तरीके से विदेश जाएं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हों। इसके लिए राज्य सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पारदर्शी और भरोसेमंद भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का गो ग्लोबल दृष्टिकोण युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार बाजार में नई दिशा प्रदान करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देगा। मुख्यमंत्री ने सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलकर डंकी रूट जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने और सही दिशा में समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया।

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग द्वारा आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की रणनीति तैयार करना था।

 

बैठक में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और विभिन्न विदेशी प्लेसमेंट कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस बैठक में लगभग 20 भर्ती एजेंसियों ने भाग लिया।

 

 विदेश सहयोग विभाग में  मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री पवन चौधरी ने बैठक में विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को विदेश भेजने के लिए अब तक कई प्रभावी पहल की गई हैं। इन पहलों के तहत युवाओं को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, बल्कि उन्हें आवश्यक कौशल, भाषा प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 5700 रिक्तियां ऑनलाइन जारी की हैं, जिन पर हरियाणा के युवा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के माध्यम से युवाओं को मॉरीशस, इज़राइल, रूस, नॉर्वे, जर्मनी, दुबई और अन्य देशों में पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची-पर्ची भेजने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

 

इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य एवं वन-पर्यावरण मंत्री  राव नरबीर सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव श्री ए. के. चटर्जी, विदेश मंत्रालय की सचिव श्रीमती नीना मल्होत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा रिक्रूटिंग एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को सौंपे भूमि के पात्रता प्रमाण पत्र हरियाणा ने जारी किया स्वतंत्रता दिवस का संशोधित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत संत कबीर कुटीर में लगाया तिरंगा
एसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रखी जाएगी दोनों राज्यों की रिपोर्ट केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब के साथ दो बार बैठक कर तैयार की रिपोर्ट पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था दोनों राज्यों से बात कर रिपोर्ट सामने रखने के लिए हरियाणा में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला विजयेंद्र कुमार को सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के एसीएस का अतिरिक्त कार्यभार दुष्मंता कुमार बेहरा को राज्यपाल का सचिव लगाया हरियाणा में आधारभूत संरचना को मिलेगा बढ़ावा, एचपीडब्ल्यूपीसी बैठक में 523 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से कश्मीर के लाल चौक तक जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा‘ को दिखाई हरी झंडी 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेगा आकर्षण का केंद्र : डॉ. राजेश भाटिया राहुल गांधी को हरियाणा चुनाव आयोग का नोटिस, 10 दिन में रोल गड़बड़ी के दस्तावेज और हस्ताक्षरित बयान दें
रेसलर बबीता फोगाट ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम को राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना