रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर प्रदेश की गौरवशाली रेसलर बबीता फोगाट ने प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम को उनके आवास पर राखी बांध कर दीर्घायु की कामना की। इस पवित्र बंधन के साथ खेल मंत्री गौरव गौतम ने बबीता फोगाट को आशीर्वाद दिया कि वे खेल जगत में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें और हरियाणा का नाम देशभर में रोशन करें।
इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हमारी बेटियां ही हमारा अभिमान हैं। उनका परिश्रम और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। गौरव गौतम ने इस भावपूर्ण राखी बंधन के लिए बबीता फोगाट का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हरियाणा के खेल जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बबीता फोगाट की खेल उपलब्धियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं बबीता फोगाट ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम को राखी बांधकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर इसी तरह काम करते रहें।