Wednesday, August 06, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पारस हेल्थ पंचकुला ने बार एसोसिएशन पंचकुला और कालका के साथ MoU साइन किया, लीगल कम्युनिटी से जुड़े लोगों को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सुविधाडिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा पुलिस का दबदबाः पिछले 20 महीनों में 17 बार नंबर-1सभी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट स्थापित करें: श्याम सिंह राणाटीबी रोगियों हेतु नया अभियान, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सभी विभाग और संस्थान टीबी जागरूकता और उन्मूलन गतिविधियों में होंगे शामिलसुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विजदिल्ली- पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में अगली आखिरी सांस लंबे समय से बीमार थी सत्यपाल मलिकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल को संबोधित करेंगेअनिल अंबानी दिल्ली पहुंचे, लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने होंगे पेश
 
Haryana

डिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा पुलिस का दबदबाः पिछले 20 महीनों में 17 बार नंबर-1

August 05, 2025 04:18 PM
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए पिछले 20 महीनों में 17वीं बार देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने सीसीटीएनएस की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हरियाणा पुलिस की नई सोच, बेहतर कार्यप्रणाली और आधुनिक तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल का परिणाम है।
तकनीक आधारित स्मार्ट पुलिसिंग ही सफलता की कुंजीः डीजीपी शत्रुजीत कपूर
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह उपलब्धि हरियाणा पुलिस की उस नई सोच और प्रोफेशनल दृष्टिकोण का परिणाम है जिसमें तकनीक को पुलिसिंग का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस और नेफिस जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपराधियों की पहचान, जाँच की पारदर्शिता और जनता को समयबद्ध न्याय दिलाने की प्रक्रिया को नई गति दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इसी समर्पण और टीमवर्क के बल पर हरियाणा पुलिस आने वाले समय में भी देशभर में आधुनिक और स्मार्ट पुलिसिंग का मानक स्थापित करती रहेगी।
तकनीकी सुधारों से मिली नई ऊंचाई
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के निदेशक शिवास कबिराज ने बताया कि सीसीटीएनएस का मूल उद्देश्य अपराध की जांच, अपराधियों की धरपकड़ और केस मैनेजमेंट के लिए एक ऐसी एकीकृत प्रणाली विकसित करना है जो पूरी तरह डिजिटल हो। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षो में एससीआरबी में तकनीकी दक्षता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए  हैं। इन प्रयासों का परिणाम है कि पिछले 20 महीनों में 17 बार हरियाणा पुलिस ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने विभिन्न मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अगस्त और सितंबर 2024 में जहां हरियाणा ने 99.99 प्रतिशत अंक लेकर देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं अन्य महीनों में हरियाणा पुलिस ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान बनाए रखा। आज प्रदेश के सभी थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ा जा चुका है और प्रथम सूचना रिपोर्ट, गैर संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति, खोई हुई संपत्ति, लावारिस वस्तुएं, अज्ञात शव, विदेशी पंजीकरण, निवारक कार्यवाही, अनुसंधान, शिकायतें और प्रगति रिपोर्ट जैसे सभी कार्य पूरी तरह डिजिटल रूप में दर्ज और मॉनिटर किए जा रहे हैं।
नेफिस से अपराधियों की पहचान और मामले सुलझाने में सफलता
अपराधियों की पहचान और जटिल मामलों के समाधान में तकनीक का इस्तेमाल हरियाणा पुलिस को नई ऊँचाई पर ले गया है। वर्ष 2022 से लेकर अब तक नेफिस सॉफ्टवेयर पर लाखों फिंगरप्रिंट्स का डेटा अपलोड किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों तथा अज्ञात शवों के रिकॉर्ड से उसका मिलान किया गया। इस प्रक्रिया में काफी संख्या में फिंगरप्रिंट्स का आपराधिक रिकॉर्ड से सफल मिलान हुआ। वारदात स्थलों से जुटाए गए चांस प्रिंट्स को नेफिस पर सफलतापूर्वक अपलोड और वेरीफाई किया गया। इस तकनीकी सफलता के परिणामस्वरूप 93 गंभीर आपराधिक मामलों को सुलझाया गया, जिनमें 22 हत्या के मामले भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नेफिस प्रणाली के माध्यम से 29 अज्ञात शवों की पहचान संभव हुई।
प्रशिक्षण और साइबर हेल्पलाइन में 100 प्रतिशत सफलता
पुलिस कर्मियों को तकनीक के प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस ने 72 कार्यशालाएं आयोजित कीं। आधुनिक तकनीक के प्रयोग का प्रभाव साइबर अपराध के क्षेत्र में भी देखने को मिला है। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर हरियाणा पुलिस का स्कोर 100 प्रतिशत रहा है, जिसका अर्थ है कि हर एक कॉल को समय पर अटेंड कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पारस हेल्थ पंचकुला ने बार एसोसिएशन पंचकुला और कालका के साथ MoU साइन किया, लीगल कम्युनिटी से जुड़े लोगों को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सुविधा
सभी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट स्थापित करें: श्याम सिंह राणा टीबी रोगियों हेतु नया अभियान, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सभी विभाग और संस्थान टीबी जागरूकता और उन्मूलन गतिविधियों में होंगे शामिल सुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज दिल्ली- पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में अगली आखिरी सांस लंबे समय से बीमार थी सत्यपाल मलिक
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल आईएएस पदोन्नत
तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड सामने आने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एटम बम फट गया - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज संत ही हमारी संस्कृति के सरंक्षक है’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में सीवरेज व जल भराव इत्यादि की समस्या को ठीक करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार की समीक्षा