Wednesday, August 06, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पारस हेल्थ पंचकुला ने बार एसोसिएशन पंचकुला और कालका के साथ MoU साइन किया, लीगल कम्युनिटी से जुड़े लोगों को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सुविधाडिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा पुलिस का दबदबाः पिछले 20 महीनों में 17 बार नंबर-1सभी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट स्थापित करें: श्याम सिंह राणाटीबी रोगियों हेतु नया अभियान, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सभी विभाग और संस्थान टीबी जागरूकता और उन्मूलन गतिविधियों में होंगे शामिलसुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विजदिल्ली- पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में अगली आखिरी सांस लंबे समय से बीमार थी सत्यपाल मलिकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल को संबोधित करेंगेअनिल अंबानी दिल्ली पहुंचे, लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने होंगे पेश
 
Haryana

पारस हेल्थ पंचकुला ने बार एसोसिएशन पंचकुला और कालका के साथ MoU साइन किया, लीगल कम्युनिटी से जुड़े लोगों को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सुविधा

August 05, 2025 04:19 PM
पंचकुला: लीगल कम्युनिटी यानी वकीलों की मदद के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पारस हेल्थ पंचकुला ने पंचकुला बार एसोसिएशन और कालका बार एसोसिएशन (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पंचकुला) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत 2,500 से 3,000 से ज्यादा वकीलों को पारस हेल्थ पंचकुला में स्पेशलाइज्ड हेल्थ सुविधाएं और इलाज में छूट मिलेगी।
 
यह नया कदम पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ पहले हो चुके MoU का विस्तार है। पहले साइन हो चुके MoU के तहत 15,000 वकीलों को फायदा मिल चुका है। अब इस नई साझेदारी से पारस हेल्थ से जुड़कर 18,000 से ज्यादा वकीलों को हेल्थ सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम लीगल कम्युनिटी के लोगों के हित में हॉस्पिटल की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाता है।
 
इस एमओयू साइनिंग कार्यक्रम में कई सम्मानित मेहमान शामिल हुए, जिनमें श्री रणधीर सिंह भद्रान (पूर्व चेयरमैन, बार काउंसिल), श्री हितेन्दर चौधरी (प्रेसिडेंट, कालका बार एसोसिएशन), श्री जसबीर सिंह ठोल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन), श्री कुलबीर सैनी (सेक्रेटरी, डीबीए), श्रीमती कोमल (जॉइंट सेक्रेटरी, डीबीए), श्री प्रकाश मोर (वाइस प्रेसिडेंट, डीबीए) और श्री धीरज कुमार (डीजीएम–मार्केटिंग, पारस हेल्थ पंचकुला) शामिल रहे।
 
इस मौके पर पारस हेल्थ पंचकुला के फैसिलिटी डायरेक्टर, डॉ. पंकज मित्तल ने कहा, “हमें पंचकुला और कालका बार एसोसिएशन के साथ जुड़कर गर्व हो रहा है। लीगल कम्युनिटी समाज में न्याय और मूल्यों की रक्षा करते हैं, लेकिन अक्सर अपनी सेहत की अनदेखी कर देते हैं। पारस हेल्थ में हमारा उद्देश्य है कि हम उन्हें समय पर, बेहतर और किफायती इलाज दें। ये एमओयू हमारे उस बड़े लक्ष्य का हिस्सा हैं, जिसके तहत हम पब्लिक की सेवा करने वालों के लिए एक सहयोगी और समावेशी हेल्थकेयर सिस्टम बनाना चाहते हैं।”
 
पंचकुला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट- एडवोकेट श्री राकेश शर्मा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, “यह साझेदारी हमारे सदस्यों की सेहत और भलाई के लिए एक सराहनीय कदम है। यह दिखाता है कि वकीलों पर जो अलग तरह का दबाव होता है, उसे समझना और उन्हें भरोसेमंद इलाज की सुविधा देना कितना जरूरी है।”
 
इस समझौते को एडवोकेट - करुणदीप चौधरी की मदद से पूरा किया गया। उन्होंने इस समझौते की बातचीत में एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि लीगल कम्युनिटी के हित और भलाई के लिए ऐसे और मौके लाए जाएं, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो।
 
पारस हेल्थ की योजना है कि 50 किलोमीटर के दायरे में और भी बार एसोसिएशनों से इसी तरह की साझेदारी की जाए, ताकि ज्यादा लीगल कम्युनिटी को इसका लाभ मिल सके।
 
यह पहल पारस हेल्थ के उस मिशन को दर्शाती है, जिसमें वह समुदाय-आधारित सहयोग को बढ़ावा देना और सभी को सहानुभूतिपूर्ण और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं देना चाहता है।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
डिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा पुलिस का दबदबाः पिछले 20 महीनों में 17 बार नंबर-1
सभी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट स्थापित करें: श्याम सिंह राणा टीबी रोगियों हेतु नया अभियान, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सभी विभाग और संस्थान टीबी जागरूकता और उन्मूलन गतिविधियों में होंगे शामिल सुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज दिल्ली- पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में अगली आखिरी सांस लंबे समय से बीमार थी सत्यपाल मलिक
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल आईएएस पदोन्नत
तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड सामने आने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एटम बम फट गया - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज संत ही हमारी संस्कृति के सरंक्षक है’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में सीवरेज व जल भराव इत्यादि की समस्या को ठीक करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार की समीक्षा