Thursday, December 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा में भव्य रूप से मनाया गया सुशासन दिवस, पंचकूला में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोहमुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 9 गुड गवर्नेंस अवॉर्ड प्रदान किएराज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह: मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा—उनके आदर्श हरियाणा को नई दिशा दे रहे हैंपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर प्रदेश में सुशासन दिवस समारोह का किया गया आयोजनसुशासन दिवस पर हरियाणा भर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, मंत्रियों ने सुशासन के संकल्प को दोहरायासहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने नारनौल में ली जन परिवेदना समिति की बैठकविदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सरकार विदेशों में और कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव का और भव्य तरीके से करेगी आयोजन:नायब सिंह सैनीमुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरूद्वारा श्री फतेहगढ साहिब में पहुंचकर माथा टेका और अरदास की
 
Haryana

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने नारनौल में ली जन परिवेदना समिति की बैठक

December 25, 2025 08:06 PM

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आज नारनौल में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के पावन अवसर पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बैठक के दौरान मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कार्यसूची में शामिल 15 पूर्व-निर्धारित मामलों की गहनता से सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष लंबित मामलों में संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा निर्धारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए संकल्प लेने का दिन है। केंद्र और राज्य सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के विजन को निरंतर आगे बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार का लक्ष्य प्रशासन को पारदर्शी बनाना और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगे कहा कि जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठकें जनता और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करती हैं, जिससे स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. यतेंद्र राव सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

 सहकारिता मंत्री ने महेंद्रगढ़ जिले में इस वर्ष बनी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सभी सड़कों की ऑडिट के दिए आदेश

सहकारिता मंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2025 के दौरान बनाई गई सभी सड़कों की ऑडिट करवाने के आदेश दिए।

इस संबंध में उम्मीद जन सहयोग फाउंडेशन, महेंद्रगढ़ की ओर से की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने बोर्ड द्वारा बनाई गई सभी सड़कों के सैंपल लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्पष्ट नीति है कि सभी विकास कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करवाए जाएं।

निजामपुर में नाले की सफाई से संबंधित शिकायत पर अधिकारियों को 15 दिन के भीतर नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।

गांव बडकौदा में ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री ने एक माह के भीतर विजिलेंस जांच करवाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों पर भी उन्होंने निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 टैनर्स स्मॉल एंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी, महेंद्रगढ़ की जमीन हड़पने के मामले में एआरसीएस निलंबित

टैनर्स स्मॉल एंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी, महेंद्रगढ़ की भूमि हड़पने से संबंधित शिकायत में अधिकारी द्वारा आरोपियों का पक्ष लेने के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री ने तुरंत प्रभाव से एआरसीएस प्रवीण कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी यदि लापरवाही करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा में भव्य रूप से मनाया गया सुशासन दिवस, पंचकूला में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 9 गुड गवर्नेंस अवॉर्ड प्रदान किए राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह: मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा—उनके आदर्श हरियाणा को नई दिशा दे रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर प्रदेश में सुशासन दिवस समारोह का किया गया आयोजन सुशासन दिवस पर हरियाणा भर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, मंत्रियों ने सुशासन के संकल्प को दोहराया विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सरकार विदेशों में और कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव का और भव्य तरीके से करेगी आयोजन:नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरूद्वारा श्री फतेहगढ साहिब में पहुंचकर माथा टेका और अरदास की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित किया मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, पैक्स के लिए 15 लाख रुपए की लिमिट जीरो प्रतिशत ब्याज पर होगी केंद्र सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की करी सराहना