हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को गुरूद्वारा श्री फतेहगढ साहिब में पहुंचकर माथा टेका और अरदास की। इस के उपरांत मुख्यमंत्री ने जहां छोटे साहिबजादो को दीवार में चिनवाया गया था वहां पहुंच कर माथा टेका और उन्हें नमन किया। उन्होंने गुरूघर का प्रसाद भी ग्रहण किया।
उसके उपरांत मुख्यमंत्री गुरूद्वारा शहीद बाबा मोतीराम मेहरा में पहुंचे और वहां माथा टेका और अरदास की। इस दौरान वहां चल रहे कीर्तन में बैठकर गुरू कीर्तन को भी सुना। इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी अध्यक्ष पंजाब श्री अश्वनी शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान अमर शहीद बाबा मोतीराम मेहरा ट्रस्ट के चेयरमैन निर्मल सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की महान शहादत अद्वितीय और अतुलनीय है। जिस आयु में बच्चे खेलते-कूदते और पढ़ाई करते हैं, उसी आयु में गुरु जी के साहिबजादों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें अनेक प्रकार के प्रलोभन दिए गए, भयानक अत्याचार किए गए, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। अंतत: अत्याचार करने वाले हार मान गए, परंतु गुरू के साहिबजादे कभी नहीं झुके। यही कारण है कि आज यह गौरवशाली इतिहास हमारे सामने है।
श्री गुरु तेग बहादुर जी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों ने बडी कुर्बानी दी है। धर्म, समाज और मानवता की रक्षा के लिए इतनी बडी कुर्बानी इस परिवार ने दी है और जो त्याग किया है उसकी मिसाल न कहीं देखने को मिलती है और न ही सुनने को मिलती है। उनके बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साहिबजादों की शहादत को सम्मान देते हुए ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया। गुरु परिवार ने निरंतर बलिदान दिए, जिनकी बदौलत हमारा वर्तमान सुरक्षित है। आज मुझे इस पवित्र स्थल पर नमन करने का अवसर मिला है, जहां साहिबजादों को दीवारों में चुनवाया दिया गया था। मैं हर वर्ष यहां शीश नवाने आता हूं और इस वर्ष भी यहां उपस्थित होकर उन महान आत्माओं को नमन कर रहा हूं, जिनसे समाज और युवा पीढ़ी को सदा प्रेरणा मिलती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पंचकूला में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों को नमन किया। हाल ही में हरियाणा प्रदेश में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को भी बड़े स्तर पर मनाया गया। श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, चार यात्राएं निकाली गईं, जिनका समापन कुरुक्षेत्र में हुआ। शहीदी समागम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचकर श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे इस पावन स्थल पर बाबा मोती राम जी को नमन करने का अवसर भी मिला। बाबा मोती राम जी ने साहिबजादों को दूध पिलाकर सेवा की और मुगल शासन के अत्याचारों का साहसपूर्वक सामना किया। उनका यह त्याग भी हमारे इतिहास का अमूल्य हिस्सा है।
आज इस पवित्र भूमि पर आकर, जहां मुगल शासकों ने अमानवीय अत्याचार किए, साहिबजादों और गुरु परिवार की उन महान कुर्बानियों को स्मरण कर नमन करने का अवसर मिला है। मैं गुरु जी व उनके साहिबजादों और बाबा मोती राम जी को शत-शत नमन करता हूं।
इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी अध्यक्ष पंजाब अश्वनी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दीदार सिंह भट्टी, करणवीर सिंह टोडा, राणा सोढी, सुखदेव सिंह राज, कर्मजीत सिंह खन्ना, गुरचरण सिंह तनौला के साथ-साथ गुरूद्वारा साहिब कमेटी के पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।