हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सुबह चंडीगढ़ से सढ़ौरा जाते हुए गांव अम्बली में रुके और उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई दी और मिठाइयां बांटी।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी के स्नेह और स्वागत के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की विजय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह जीत जनता की शक्ति, विश्वास और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा, समर्पण और संगठन की मजबूती ने आज यह ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के प्यार और सम्मान के लिए हृदय से आभारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण और विकास की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र राणा कुराली, संदीप सैनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।