हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी जिलों में समारोह आयोजित किए जाएंगे।
इस समारोह में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को पूरे प्रदेश में अलॉटमेंट लेटर वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में सरकार ने सभी मंत्रियों और सांसदों की जिम्मेदारी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में लगाई गई है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित करेंगे, उनके साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा भी उपस्थित रहेंगी।
इसी प्रकार केंद्रीय आवास शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर पलवल, विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण करनाल, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मिड्ढा जींद, ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज अंबाला, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार पानीपत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम, उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा सोनीपत में शिरकत करेंगे।
इसी प्रकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल मेवात ,सहकारिता मंत्री श्री अरविंद शर्मा रोहतक, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा यमुनानगर , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार ,सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी सिरसा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री आरती सिंह राव रेवाड़ी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा झज्जर , खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कैथल ,राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला फतेहाबाद, राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी चरखी दादरी, लोकसभा सांसद श्री धर्मबीर सिंह महेंद्रगढ़, लोकसभा सांसद श्री नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र जिला में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।