Monday, October 13, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
6 दिन बीतने के बाद भी दलित आईपीएस को इंसाफ न मिलने पर भड़के AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडाराज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 का किया लोकार्पणआईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटालाRTI पर हमले से बढ़ा भ्रष्टाचार, खत्म हुई सरकारी कामकाज की पारदर्शिता- हुड्डा पंचकूला पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया स्वागत*हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ₹3500 हुई: कैबिनेट मीटिंग में 500 रुपए बढ़ाने का फैसला; CET की वैधता 3 साल बढ़ाईPCS 2025 का प्री एग्जाम आज, सेंटरों पर बढ़ाई गई निगरानीऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का 79 साल की उम्र में निधन
 
Haryana

6 दिन बीतने के बाद भी दलित आईपीएस को इंसाफ न मिलने पर भड़के AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा

October 12, 2025 07:11 PM
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा कैडर के 2001 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन न तो पोस्टमार्टम हुआ है और न ही अंतिम संस्कार। परिवार अब भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है। परिवार ने साफ कहा है कि जब तक डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाकर गिरफ्तार नहीं किया जाता और सुसाइड नोट में नामजद अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। यह देरी न्याय में विश्वास को तोड़ती है।
 
अनुराग ढांडा ने कहा, पूरन कुमार की मौत ने बीजेपी की दलित विरोधी सोच को नंगा कर दिया है। छह दिन में सरकार एक भी ठोस फैसला नहीं ले पाई। वजह साफ है, हरियाणा की बागडोर असली में आज भी पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री खट्टर के हाथ में है और मुख्यमंत्री कम नायब सिंह सैनी एक ‘डमी सीएम’ से ज़्यादा कुछ नहीं।
 
उन्होंने कहा कि खट्टर के विदेश दौरे पर होने के कारण सरकार ठप पड़ी है, और नायब सिंह सैनी में इतना भी राजनीतिक साहस नहीं कि एक स्पष्ट फैसला ले सकें। एक दलित अधिकारी की मौत के बाद भी अगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है तो इसका सीधा मतलब है, बीजेपी को दलितों की जान और न्याय की कोई परवाह नहीं।
 
अनुराग ढांडा ने कहा, कम नायब सिंह सैनी की नाकामी आज साफ दिख रही है। वे न तो डीजीपी को हटाने का साहस दिखा पा रहे हैं और न ही नामजद अधिकारियों पर कार्रवाई कर पा रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि प्रदेश में असली सीएम कोई और है और नायब सिंह सिर्फ नाम के सीएम हैं।
 
ढांडा ने कहा कि यह सिर्फ एक अफसर की आत्महत्या नहीं, बल्कि दलित समुदाय को दिए जा रहे संदेश की तरह है, कि बीजेपी के राज में दलितों को इंसाफ नहीं मिलेगा। पूरन कुमार के परिवार को इंसाफ न देकर नायब सिंह सैनी ने दलित समाज को अपमानित किया है। यह सत्ता का दुरुपयोग और जातिगत भेदभाव की जिंदा तस्वीर है।
 
उन्होंने कहा, बीजेपी का पूरा सिस्टम दलितों को दबाने में लगा है। पूरन कुमार जैसे सीनियर अधिकारी को सिस्टम में अकेला छोड़ दिया गया। यही बीजेपी की असली मानसिकता है, दलितों का इस्तेमाल वोट बैंक की तरह करो, लेकिन जब वो ऊंचा उठे तो उसे तोड़ दो।
 
ढांडा ने कहा, पूरन कुमार का मामला सिर्फ एक परिवार का संघर्ष नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज की लड़ाई है। अगर बीजेपी सरकार ने अब भी इंसाफ नहीं दिया, तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर इस लड़ाई को जनता की आवाज बनाएगी।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 का किया लोकार्पण
आईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटाला
RTI पर हमले से बढ़ा भ्रष्टाचार, खत्म हुई सरकारी कामकाज की पारदर्शिता- हुड्डा
पंचकूला पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया स्वागत*
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ₹3500 हुई: कैबिनेट मीटिंग में 500 रुपए बढ़ाने का फैसला; CET की वैधता 3 साल बढ़ाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हो रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समारोह देश में धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का किया शुभारंभ
चंडीगढ़:रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला, सुरिंदर सिंह भोरिया बने नए एसपी हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया गया है। अब सुरिंदर सिंह भोरिया को नया एसपी रोहतक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, सुरिंदर सिंह भोरिया एसपी/रोहतक का प्रभार संभालेंगे और नरेंद्र बिजारणिया का आगे के लिए आदेश अलग से जारी होगा।
IPS Y पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच के लिए बनाई है। चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ये SIT इस मामले की जांच करेगी। जांच कमेटी के मेंबर्स की लिस्ट आई सामने
हरियाणा: IAS अमनीत को मिली 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा, IPS पति ने कुछ दिन पहले ही की थी आत्महत्या