Haryana
आईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटाला
October 12, 2025 05:38 PM
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। रविवार को जेजेपी नेताओं ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार की धर्मपत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार से मुलाकात कर पार्टी की तरफ से गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त से सजा मिले, इसमें चाहे कोई भी कितने बड़े पद पर बैठा क्यों ना हों।
अजय चौटाला ने कहा कि इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रखी है, उनपर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार की मुख्य मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, लेकिन इस पर सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई क्यूं नहीं की? डॉ चौटाला ने आगे कहा कि सरकार द्वारा गिरफ्तार करने की बात तो दूर, अब तक तो आरोपियों के बयान ही दर्ज नहीं करवाए गए है यानी कि उन्हें जांच का हिस्सा ही नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी और क्या बेइंसाफी परिवार के साथ होगी। जेजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वाई पूरन कुमार बेहद काबिल ऑफिसर थे, लेकिन आज भी सामाजिक कुरीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

