Sunday, October 12, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
6 दिन बीतने के बाद भी दलित आईपीएस को इंसाफ न मिलने पर भड़के AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडाराज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 का किया लोकार्पणआईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटालाRTI पर हमले से बढ़ा भ्रष्टाचार, खत्म हुई सरकारी कामकाज की पारदर्शिता- हुड्डा पंचकूला पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया स्वागत*हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ₹3500 हुई: कैबिनेट मीटिंग में 500 रुपए बढ़ाने का फैसला; CET की वैधता 3 साल बढ़ाईPCS 2025 का प्री एग्जाम आज, सेंटरों पर बढ़ाई गई निगरानीऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का 79 साल की उम्र में निधन
 
Haryana

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 का किया लोकार्पण

October 12, 2025 05:42 PM
हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से आज हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा तथा दोनों माननीय सदस्य श्री कुलदीप जैन और श्री दीप भाटिया ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल प्रो. घोष का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया तथा आयोग की 2024-2025 की वार्षिक रिपोर्ट की पहली प्रति प्रस्तुत की। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने हरियाणा मानव अधिकार आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 का औपचारिक लोकार्पण किया।
 
हरियाणा राज भवन में हुई यह भेंट माननीय प्रो. असीम कुमार घोष द्वारा हरियाणा के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद आयोग के साथ पहली औपचारिक मुलाकात थी।
 
बैठक के दौरान आयोग द्वारा नवंबर 2024 में पुनर्गठन के बाद से अब तक किए गए कार्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई।जस्टिस ललित बत्रा ने बताया कि नवंबर 2024 तक आयोग के पास 2,991 प्रकरण लंबित थे, जबकि नवंबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच 2,514 नए मामले प्राप्त हुए। इस प्रकार आयोग ने कुल 5,505 मामलों की सुनवाई कर 4,548 प्रकरणों का निपटारा किया है| हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने नवंबर 2024 में 32, दिसंबर 2025 में 148 और फिर 2025 के जनवरी में 551, फरवरी में 360, मार्च में 691, अप्रैल में 478, मई में 826,जुलाई में 569, अगस्त में 433 और सितम्बर में 460 केस में अपना निर्णय दिया| इस तरह सितंबर 2025 तक अब केवल 957 केस ही लंबित हैं जिन पर सुनवाई जारी है।
 
राज्यपाल प्रो. घोष ने आयोग द्वारा तेज गति से मामलों की सुनवाई कर न्याय प्रदान करने के प्रयासों की अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा तथा दोनों सदस्यों कुलदीप जैन और दीप भाटिया की सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। लगभग 50 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बत्रा ने कुछ महत्वपूर्ण मामलों (Landmark Cases) के निर्णयों का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया। माननीय राज्यपाल ने इन मामलों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने अनमोल सुझाव साझा किए।
 
राज्यपाल प्रो. घोष ने आयोग के कार्यों को गहराई से समझा, उसकी चुनौतियों एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हरियाणा मानव अधिकार आयोग को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं समय-समय पर आयोग के दैनिक कार्यों और प्रगति का अवलोकन करने की इच्छा रखते हैं।
 
इस अवसर पर राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन पी. कृष्ण, ओएसडी सतीश रंगा, तथा आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
6 दिन बीतने के बाद भी दलित आईपीएस को इंसाफ न मिलने पर भड़के AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा
आईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटाला
RTI पर हमले से बढ़ा भ्रष्टाचार, खत्म हुई सरकारी कामकाज की पारदर्शिता- हुड्डा
पंचकूला पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया स्वागत*
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ₹3500 हुई: कैबिनेट मीटिंग में 500 रुपए बढ़ाने का फैसला; CET की वैधता 3 साल बढ़ाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हो रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समारोह देश में धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना का किया शुभारंभ
चंडीगढ़:रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला, सुरिंदर सिंह भोरिया बने नए एसपी हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया गया है। अब सुरिंदर सिंह भोरिया को नया एसपी रोहतक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, सुरिंदर सिंह भोरिया एसपी/रोहतक का प्रभार संभालेंगे और नरेंद्र बिजारणिया का आगे के लिए आदेश अलग से जारी होगा।
IPS Y पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच के लिए बनाई है। चंडीगढ़ के IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ये SIT इस मामले की जांच करेगी। जांच कमेटी के मेंबर्स की लिस्ट आई सामने
हरियाणा: IAS अमनीत को मिली 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा, IPS पति ने कुछ दिन पहले ही की थी आत्महत्या