Monday, October 06, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
नए आपराधिक कानूनों में प्रदर्शनी ने लोगों की जगाई रुचि - डॉ. सुमिता मिश्राबिहार में दो चरण में चुनाव पहला चरण - 6 नवम्बर दूसरा चरण - 11 नवम्बर गिनती- 14 नवम्बरTDK Corporation से मिला हरियाणा का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मुलाकात इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट, सेंसर और मैगनेटिक मैटेरियल के लिए विश्व में कंपनी का अग्रणीय स्थान TDK Corporation की सहायक कंपनी ATL Battery लगा रही है सोहना में प्लांट हरियाणा में निवेश के लिए माहौल और समृद्ध करना है उद्देश्यमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जापान यात्रा का पहला दिन टोक्यो के सबसे प्राचीन सेंसोजी मंदिर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीतेलंगाना पुलिस ने रेव पार्टी का किया भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 22 नाबालिग समेत 65 लोगमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का उद्घाटनAGR बकाया केस: SC ने वोडाफोन-आइडिया की याचिका पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक टालीहरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी 9 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी
 
Haryana

नए आपराधिक कानूनों में प्रदर्शनी ने लोगों की जगाई रुचि - डॉ. सुमिता मिश्रा

October 06, 2025 05:35 PM

हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि भारत के नए आपराधिक कानूनों पर कुरुक्षेत्र में लगाई गई ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखने के लिए जनताविशेषकर छात्र और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में इस प्रदर्शनी को उदघाटन किया गया था। यह प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी।

 

डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने आ रहे हैंजिनमें स्कूलकॉलेजविश्वविद्यालय के छात्रपंचायत सदस्य और महिला प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रदर्शनी यह देखने का अवसर प्रदान करती है कि किस प्रकार सुधारित आपराधिक कानून भारत में पुलिसिंगजांच और न्यायिक प्रक्रियाओं को नया रूप दे रहे हैं। प्रदर्शनी में सात प्रमुख विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 स्टॉल हैंजिनमें से प्रत्येक स्टॉल आपराधिक न्याय प्रणाली के संचालन का एक इंटरैक्टिव दृश्य प्रस्तुत करता है।

 

डॉ. मिश्रा ने बताया कि डायल 112 नियंत्रण कक्ष की एक प्रतिकृति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कैसे संकटकालीन मोबाइल कॉलों को शीघ्रता से प्राप्त और संसाधित किया जाता है। आपातकालीन वाहन प्रतिक्रिया (ईवीआर) इकाइयाँ मिनटों में पहुँच जाती हैंजबकि वैज्ञानिक और फोरेंसिक (एसएफएल) टीमों द्वारा किए गए इंटरैक्टिव प्रदर्शन तकनीक-आधारित साक्ष्य संग्रह की सटीकता और पारदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। विस्तृत प्रदर्शनियाँ अस्पतालोंफोरेंसिक प्रयोगशालाओं और पुलिस विभागों की प्रणालीगत भूमिकाओं को दर्शाती हैंसाथ ही पुरानी और नई प्रक्रियात्मक प्रणालियों के बीच स्पष्ट तुलना भी करती हैंजो आगंतुकों को पुनर्रचित न्यायालयों और जेल प्रणालियों में न्यायिक सुधारों की परिवर्तनकारी यात्रा के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

 

डॉ. मिश्रा ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आगंतुकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर रहे हैं तथा उन्हें जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सुधारों का मुख्य उद्देश्य त्वरित न्याय प्रदान करना और कानूनी ढांचे में जनता का विश्वास मजबूत करना है।

 

डॉ. मिश्रा ने कहा, ‘इन कानूनों की सफलता न केवल पुलिस द्वारा उनके कार्यान्वयन पर निर्भर करती हैबल्कि नागरिकों की जागरूकता और सहयोग पर भी निर्भर करती है।‘ उन्होंने कहा, ‘यह प्रदर्शनी लोगों को उनके अधिकारों और ज़िम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करके इस अंतर को पाटने में मदद कर रही है।

 

कुरुक्षेत्र में आयोजित यह प्रदर्शनी जनता के लिए नए आपराधिक कानूनों को उजागर करने की एक सशक्त पहल के रूप में सामने आई है। दृश्य प्रदर्शनोंइंटरैक्टिव सत्रों और वास्तविक जीवन के प्रदर्शनों को संयोजित करकेयह न्याय प्रणाली और समुदाय के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा दे रहा है - जो अधिक जागरूकजिम्मेदार और सहभागी नागरिकता का वादा करता है।

डॉ. मिश्रा ने एक बार फिर नागरिकोंविशेषकर विभिन्न स्कूलोंसंस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अभूतपूर्व प्रदर्शनी को देखें और देश की कानून प्रवर्तन और न्यायिक प्रणालियों को आकार देने वाले परिवर्तनकारी विकास के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करें।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी 9 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी लाडवा विजयदशमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की करी कामना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर कमलों द्वारा 5719 ग्राम पंचायतों, 114 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों को राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त जारी करने हेतु 404 करोड़ 79 लाख की अनुदान राशि आज जारी करते हुए
हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 13,000 रुपये का फेस्टिवल एडवांस प्रभजोत सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हाईकमान ने उदयभान को हटाया; भूपेंद्र हुड्डा को फिर नेता प्रतिपक्ष बनाया
चंडीगढ़:वोकल फॉर लोकल आज नारा बन चुका है- नायब सैनी, हरियाणा के मुख्यमंत्री
पानीपत स्कूल मामला: बच्चों की बेरहमी से पिटाई के आरोप में प्रिंसिपल-ड्राइवर अरेस्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में श्रमिकों को किया सम्मानित