हरियाणा सरकार ने 23 सितम्बर को प्रदेश में ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सभी जिलों में जनसभाएँ, समारोह, गोष्ठियां आदि आयोजित करके देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने सभी मंडलायुक्तों और उपयुक्तों लिखे एक पत्र में निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों तथा युद्ध में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाए। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और कारगिल युद्ध के योद्धाओं को भी आदरपूर्वक आमंत्रित किया जाए।