हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उद्यमी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ग्लोबल लीडरशिप समिट-2025 का आयोजन शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुआ, जहां विभिन्न राज्यों से आए उद्योग जगत के दिग्गजों और युवा उद्यमियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रतिभाशाली उद्यमियों का एकत्र होना गर्व की बात है। उन्होंने इस आयोजन के लिए टी.आई.ई. ग्लोबल टीम को बधाई दी और उद्यमिता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा औद्योगिक निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से एक है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा ने कई सुधार किए हैं। राज्य ने 1100 से अधिक अनुपालनों को कम किया है और 230 ऑनलाइन सेवाओं के साथ सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है।
अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्टार्टअप हब बनाने और निवेशकों के लिए और अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य है। उन्होंने सभी उद्यमियों से प्रदेश में अधिक निवेश कर ‘विकसित भारत – विकसित हरियाणा’ के अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा पूरी तरह तैयार है राज्य को आगे बढ़ाने के लिए। उन्होंने सभी उद्यमियों को आंतरिक निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि आपको यहां एक बेहतर माहौल मिलेगा, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा ने पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है और विकास यात्रा में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि मात्र 1.3% भौगोलिक क्षेत्र और 2.1% जनसंख्या होने के बावजूद, हरियाणा राष्ट्रीय GDP में 3.6% और जीएसटी संग्रह में 7.1% का योगदान करता है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के मजबूत औद्योगिक ढांचे, प्रगतिशील नीतिगत वातावरण और नवाचार को बढ़ावा देने वाली रणनीतियों का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हरियाणा को न केवल आर्थिक विकास का इंजन बनाना है, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का केंद्र स्थापित करना भी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग उपस्थित रहे।