हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 23 अगस्त,2025 को श्री कृष्ण गौशाला समिति, बड़ोपल में फतेहाबाद जिले की 65 गौशालाओं को गौवंश के चारे हेतु सरकार की तरफ से चारा अनुदान राशि के रूप में चेक वितरण करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह ने श्री कृष्ण गौशाला समिति बड़ोपल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की और सभी जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 23 अगस्त को श्री कृष्ण गौशाला समिति बड़ोपल में फतेहाबाद जिले की 65 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के रूप में 6 करोड़ 22 लाख 24 हजार 200 रुपये के चेक वितरण करने के साथ ही श्री हरियाणा गौशाला फतेहाबाद व श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति भूना को क्रमशः 50 लाख 62 हजार रुपये और 29 लाख 30 हजार रुपये के पिछले वर्ष के चेक भी वितरित करेंगे।