महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के तहत संचालित ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड पाठ्यक्रमों तथा ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई-अगस्त 2025 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र जुलाई-अगस्त 2025 में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित पाठ्यक्रमों- बीए, बीकॉम, एमए-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार, एम.लिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एम.कॉम तथा एमएससी गणित तथा ऑनलाइन मोड से संचालित पाठ्यक्रमों- एमएससी गणित, एम.कॉम, बीए तथा एमए-हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र व इतिहास में एडमिशन के लिए विद्यार्थी अब 15 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 25 सितंबर तक, 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 अक्टूबर तक तथा 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। एडमिशन संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा , महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2025-26 में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों, पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए पोर्टल ओपन हो गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी एडमिशन के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन काउंसलिंग 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रमों एवं रिक्त सीटों की संख्या समेत विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।