हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष ने बुधवार को नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। राज्यपाल प्रोफ़ेसर घोष के साथ उनकी पत्नी, लेडी गवर्नर श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थित थी।
राज्यपाल प्रोफ़ेसर घोष ने कहा, ’’मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर जो ज़िम्मेदारी और भरोसा जताया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की निरंतर कोशिश करूँगा, क्योंकि मैं यहाँ हरियाणा के लोगों की पूरी लगन और ईमानदारी से सेवा करने आया हूँ।’’