हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली जी द्वारा विधानसभा अनुसार हरियाणा के विधायकों को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में, हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विद्यायी राज्य मंत्री गौरव गौतम को डबवाली का प्रभारी बनाया गया है।
इस नियुक्ति के साथ, खेल मंत्री द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और होने वाले विकास कार्यों पर पूरी निगरानी डबवाली में रखी जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम के नेतृत्व में, डबवाली में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
मंत्री गौरव गौतम ने पहले ही हरियाणा को खेलों का हब बनाने के लिए कई पहल की हैं, जिसमें खिलाड़ियों को सम्मानित करना और खेल नर्सरियों को सशक्त बनाना शामिल है।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वे लोगों को आश्वस्त करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके विकास और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है।