Wednesday, July 23, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा सरकार प्रदेश में प्रदूषणमुक्त यातायात को बढावा/प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध - परिवहन मंत्री श्री अनिल विजपंचकूला के शहरी विकास को नई गति दे रहा है पीएमडीए, स्वच्छता, सड़कों व आधारभूत ढांचे पर फोकस – सीईओ के मकरंद पांडुरंगमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की करी गहन समीक्षाजगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवालाहाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अशीम घोष को राज्यपाल की दिलवाई शपथ,हरियाणा प्रदेश के 19वें राज्यपाल बने अशीम घोषमुकेश वशिष्ठ बने मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया कॉर्डिनेटर,मुकेश वशिष्ठ की फरीदाबाद जिले में सीएम के कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्ति हुई,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किए आदेशचंडीगढ़:हरियाणा राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रेसवार्ता कीहरियाणा में 2 IAS और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर हुआ
 
Haryana

हरियाणा सरकार प्रदेश में प्रदूषणमुक्त यातायात को बढावा/प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध - परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

July 22, 2025 09:45 PM

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में प्रदूषणमुक्त यातायात को बढ़ावा/प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना चाहती है। इसके अलावा, लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए आ रही दिक्कतों जैसे कि चार्जिंग इत्यादि को दूर किया जाएगा। यदि ईवी कंपनियां ईवी वाहनों की बिक्री, अवसरंचना इत्यादि को स्थापित करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना या स्कीम (फुल पैकेज स्कीम) को बनाने का सुझाव देती हैं तो उस पर सरकार विचार  करेगी।

श्री विज आज यहां चण्डीगढ में  इलैक्ट्रिक वाहनों के निर्माता कंपनियों जैसे कि महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स और कीया मोटर्स के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, परिवहन आयुक्त श्री अतुल द्विवेदी सहित परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ईवी कंपनियां ईवी वाहनों के लिए अवसरंचना जैसे कि चार्जिंग स्टेशन इत्यादि के विस्तार पर बल दें- विज

परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने बैठक में वाहन निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना चाहती है और इस लिए वे चाहते है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सड़कों/राष्ट्रीय राजमार्गाें/राज्य राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन होने चाहिए। इस संबंध में श्री विज ने गत दिनों केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के द्वारा ली गई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि उस बैठक में उन्होंने सुझाव दिया था कि आजकल लोग अपने व्यक्तिगत वाहन में लंबी-लंबी यात्राएं करते हैं और यात्रा के दौरान परिवार के लोगों को यात्रा ठहराव/रूकने के लिए एक बेहतरीन जगह जैसे कि रेस्ट हाउस होना चाहिए। जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे कि शौचालय, रिफ्रेशमेंट, बैठने की जगह इत्यादि होनी चाहिए। अतः कपंनियां अपने स्तर पर ईवी वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार की सुविधाएं भी देना सुनिश्चित करें ताकि लोग ईवी वाहनों की तरफ आकर्षित हो सकें।

श्री विज ने कहा कि वे सरकार की ओर से देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को आश्वस्त करते हैं कि हरियाणा में ईवी वाहनों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसलिए यदि ये ईवी कंपनियां ईवी वाहनों की अवसरंचना को स्थापित करने के साथ-साथ वाहनों की बिक्री इत्यादि के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना या स्कीम (फुल पैकेज स्कीम) को बनाने का सुझाव देती हैं तो उस पर सरकार विचार करके अमलीजामा पहनाने का काम करेगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों का परंपरागत पैट्रोल व डीजल वाहनों के साथ खर्च की तुलना की जाए - विज

श्री विज ने बैठक के दौरान प्रतिनिधियों से कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का परंपरागत पैट्रोल व डीजल वाहनों के साथ खर्च की तुलना की जाए ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदेश में प्रोत्साहित किया जाए और लोगों को आराम व लाभ भी मिल सकें। इसके अलावा, श्री विज ने ईवी कंपनियों के प्रतिनिधियों को परामर्श देते हुए कहा कि ईवी वाहनों की अवसंरचना को स्थापित करने के लिए ईवी कंपनियां तकनीकी रूप से अध्ययन करवा सकती है और प्रयोग के तौर पर हरियाणा को चुन सकती है और इसके लिए हरियाणा सरकार पूरा सहयोग करेगी।

बैठक के उपरांत श्री विज ने आज महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी की बीई-6, टाटा की हैरियर-ईवी, एमजी मोटर्स की एम-9, हुंडई क्रेटा ईवी की टेस्ट ड्राइव की और कीया ईवी-6 कार में बैठे और इन कारों के फीचर इत्यादि की जानकारी हासिल की तथा कपंनियों के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से सुझाव भी दिए।  

इस बैठक में टाटा मोटर्स की तरफ से श्री यश सहगल, हुंडई की तरफ से अनिमेश कुमार, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की तरफ से रोबिन कुमार दास,  पामेला टिक्कू, एमजी की तरफ से अभिषेक मिश्रा, वरूण सूद, कीया की तरफ से कपिल बिंदल सहित अन्य प्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पंचकूला के शहरी विकास को नई गति दे रहा है पीएमडीए, स्वच्छता, सड़कों व आधारभूत ढांचे पर फोकस – सीईओ के मकरंद पांडुरंग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की करी गहन समीक्षा
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अशीम घोष को राज्यपाल की दिलवाई शपथ,हरियाणा प्रदेश के 19वें राज्यपाल बने अशीम घोष
मुकेश वशिष्ठ बने मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया कॉर्डिनेटर,मुकेश वशिष्ठ की फरीदाबाद जिले में सीएम के कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्ति हुई,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किए आदेश
चंडीगढ़:हरियाणा राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रेसवार्ता की
हरियाणा में 2 IAS और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बना चौथी आर्थिक महाशक्ति- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा सरकार का दूरदर्शी कदम: भविष्य की नींव के लिए स्थापित किया ‘फ्यूचर विभाग’ गन्ना उत्पादक किसानों के एरियर का जल्द भुगतान किया जाए: श्री श्याम सिंह राणा अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में 100 बिस्तर के भवन का निर्माण कार्य शुरू: अनिल विज