खेल मंत्री हरियाणा ने कहा की - एक भारत श्रेष्ठ भारत 23 july 25 july Kurukshetra University अंतराज्य यूवा का आदान प्रदान का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है ।
2 अगस्त से खेलों का महाकुंभ की शुरुआत पंचकुला से शुरू होने जा रही है
इस कार्यक्रम 24 राज्यों के युवा भाग लेगें , कहा की युवा नागरिक की ज़िम्मेदारी बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।
कहा की इस से विभिन्न समुदायों की सांस्कृतिक आदान प्रदान होगा ।
कहा की इस कार्यक्रम में जो हिस्सा लेने जा रहे है , यह युवाओं के लिए बहुत बड़ा प्लाट फ़ार्म है । हरियाणा की कला सांस्कृतिक दुसरे राज्यों में जाएगी इन बच्चों के माध्यम से ।
25 को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नयाब सेना पहुंचेगे , कहा की प्रधानमंत्री का विजन है उसको आगे लेकर जा रहे है ।
हर राज्य से 25 युवा इस में हिस्सा लेगें , total 600 के करिब युवा हिस्सा बन रहे है । जो अपने अपने क्षेत्र में अब्ल है वह बच्चे इस में हिस्सा ले रहे है , इस मैं सभी activie करवाई जाएगी ।
।
1500 से ज़्यादा खेल नर्सरी बना दी गई है । आने वाले समय मैं और बनाई जाएँगी ।
हरियाणा में पहली बार इस कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है । युवाओं को पहली बार जोड़ा जाना ही मकसद है हरियाणा सरकार का -
हम खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य खेल नर्सरियों की संख्या 1500 से बढ़ाकर 30000 खेल नर्सरियां बनाना है। हम हर साल 500 खेल नर्सरियां बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
आरती राव के बयान पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोगों के विश्वास और उनके आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है।
रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कहा कि हरियाणा सरकार और पुलिस अपराध को नियंत्रित करने के लिए अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं जिसे वो लोगों के बीच लेकर जा सकें। इस लिए वो आते हैं और प्रैस वार्ता कर के चले जाते हैं।
पुलिस बढ़िया काम कर रही है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। एनकाउंटर भी किए गए।
हरियाणा कांग्रेस की आज दिल्ली में बहुत अहम बैठक होगी जिसमें सभी बड़े लीडर रहेंगे मौजूद आज lop के नाम लग सकती है मोहर , और अध्यक्ष पद की भी.